scriptबदला लेने के लिए इस शख्स ने बनाई थी लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार | Lamborghini Sports Car Was Created by This Man to Take Revenge | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

बदला लेने के लिए इस शख्स ने बनाई थी लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार

फेरुचियो लैंबॉर्गिनी (Lamborghini) ने बदला लेने के लिए फेरारी से ज्यादा दमदार स्पोर्ट्स कार बनाना शुरू किया और उसमें कामयाब भी हुए।

Apr 13, 2018 / 09:29 am

Sajan Chauhan

Lamborghini

जब-जब बात लग्जरी कारों की होगी तो उसमें लैंबॉर्गिनी का नाम भी जरूर लिया जाएगा। लैंबॉर्गिनी दुनिया की मशहूर लग्जरी और स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी है। आज हम यहां लैंबॉर्गिनी की शुरुआत के बारे में बता रहे हैं, क्या आप जानते हैं कि लैंबॉर्गिनी कंपनी ने सबसे पहले ट्रैक्टर बनाने से शुरुआत की थी। आइए जानते हैं इस कंपनी से जुड़े कुछ और जरूरी जानकारियां।

Hindi News / Automobile / Popular Cars & Bikes / बदला लेने के लिए इस शख्स ने बनाई थी लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार

ट्रेंडिंग वीडियो