scriptडटसन की दोनों कारें क्रेश टेस्ट में फेल, अब आएंगी एयरबेग के साथ | Datsun Go and Go Plus to get Driver Airbag | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

डटसन की दोनों कारें क्रेश टेस्ट में फेल, अब आएंगी एयरबेग के साथ

क्रेश टेस्ट में फेल होने के बाद डटसन गो और गो+ के एक वेरियंट में अब आएगा एयरबेग

Jun 22, 2015 / 03:44 pm

Anil Kumar

Datsun Go

Datsun Go

नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता निसान के डटसन ब्रांड की गो और गो+ कारें अब एयरबेग के साथ आएंगी। गौरतलब कि ये दोनों ही कारें सेफ्टी क्रेश टेस्ट में फेल हो गई थी जिसके बाद कंपनी ने इनमें यह फीचर देने का फैसला किया है। दत्सन गो एक एचबैक कार है जबकि गो+ एम एमपीवी है।



एक ही वेरियंट में आएगा एयरबेग
कंपनी के मुताबिक Datsun Go और Datsun Go+ कारों के एक-एक वेरियंट (T) में ड्राइवर एयरबेग दिया जा रहा है। टी इन दोनों ही कारें में टॉप एंड वेरियंट है।


यह भी देखें- 27.3 का माइलेज देगी नई होंडा जैज, जुलाई में होगी लॉन्च

15000 रूपए तक ज्यादा होगी कीमत
डटसन गो टी वेरियंट की कीमत अभी 4.19 लाख रूपए है, जबकि गो+ टी वेरियंट की कीमत 4.81 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। माना जा रहा है एयरबेग लगने के बाद इन वेरियंट्स की कीमतों में 15000 रूपए तक का इजाफा होगा।


यह भी देखें- यह कार पढ़ लेगी आपका मन, टेस्टिंग कर रहा जगुआर

अपडेट के साथ एंडवांस बुकिंग शुरू
डटसन ब्रांड की इन दोनों ही कारों में एयरबेग दिए जाने की बात को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपडेट किया जा चुका है। इसके अलावा कंपनी द्वारा इन दोनों ही कारों के एयरबेग वाले वेरियंट्स की एडवांस बुकिंग्स भी ली जा रही है।

Hindi News / Automobile / Popular Cars & Bikes / डटसन की दोनों कारें क्रेश टेस्ट में फेल, अब आएंगी एयरबेग के साथ

ट्रेंडिंग वीडियो