इसके बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संदेश में वर्तमान सरकार और लोकतंत्र को लेकर गंभीर मुद्दे क्यों उठाए? उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के लिए यह टेस्टिंग टाइम है। लोगों को यह देखना और समझना होगा कि उनके पास सवाल पूछने की, किसी फैसले से असहमत होने का अधिकार है या नहीं।
Rahul Gandhi ने पीएम पर साधा निशाना, कहा – Modi को छोड़ हर किसी को है सेना की बहादुरी पर विश्वास भारतीय लोकतंत्र के लिए यह टेस्टिंग समय है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक और संवैधानिक सिस्टम ( Constitutional System ) के विपरीत काम कर रही है। यह भारतीय लोकतंत्र के लिए टेस्टिंग टाइम ( Testing Time ) है।
दूसरी पुण्यतिथि : PM Modi पहुंचे राजघाट, वाजपेयी की याद में जारी किया ‘स्पेशल संदेश’ क्या लोगों के पास सहमत या असहमत होने का अधिकार है उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा दौर चल रहा है जब देश के नागरिकों को यह सोचना और समझना होगा कि आखिरकार स्वतंत्रता से क्या मतलब होता है। सच्चे अर्थों में इसके क्या मायने हैं। लोगों को इस मुदृदे पर चिंतन करने की आवश्यकता हैं उन्हें विश्लेषण करना होगा कि देश में लिखने, बोलने, सवाल पूछने, असहमत होने, अपने निजी विचार के होने और किसी को जवाबदेह बनाने का अधिकार है या नहीं।