scriptरविंद्र सिंह भाटी ने क्यों दी अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘घूमर’ की सलाह, जानिए… | Why did Ravindra Singh Bhati give 'Ghoomar' advice to actress Kangana Ranaut, know… | Patrika News
बाड़मेर

रविंद्र सिंह भाटी ने क्यों दी अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘घूमर’ की सलाह, जानिए…

अभिनेत्री कंगना रनौत जैसलमेर और बाड़मेर में रोड शो करने पहुंची तो रविंद्र सिंह भाटी ने उन्हें ऐसी सलाह दे डाली। जो लोगों के बीच ही नहीं सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

बाड़मेरApr 24, 2024 / 03:28 pm

Anil Prajapat

बाड़मेर। देश की हॉटसीट बन चुकी बाड़मेर में अब प्रचार के आखिरी दिन भी चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशी ​रविंद्र सिंह भाटी की एंट्री ने यहां चुनाव को रोचक बना दिया है। यही वजह है कि बीजेपी हर तरीके से भाटी को रोकने में लगी हुई है। इसी बीच अभिनेत्री कंगना रनौत जैसलमेर और बाड़मेर में रोड शो करने पहुंची तो रविंद्र सिंह भाटी ने उन्हें ऐसी सलाह दे डाली। जो लोगों के बीच ही नहीं सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
सूर्य नगरी जैसलमेर और थार नगरी बाड़मेर में अभिनेत्री कंगना रनौत के रोड शो से पहले निर्दलीय प्रत्याशी ​रविंद्र सिंह भाटी ने उन्हें घूमर करने की सलाह दी। बता दें कि घूमर राजस्थान का प्रसिद्ध नृत्य है। भाटी का कहना है कि कंगना रनौत यहां घूमर कर लें तो भी कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

कंगना घूमर खेलने जाएं, यहां कुछ भी नहीं

उन्होंने कहा कि यहां कई लोग घूम रहे हैं। वो घूमर खेलने जाएं, यहां कुछ भी नहीं है। वो जमाने गए जब सेलिब्रिटी को बुलाते थे। अब लोग समझदार हो गए हैं औ आपका काम देखते हैं। आप अपने काम गिनाओ काम बताओ। यहां की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार किसे जिताना है। डबल्यूडबल्यूई के रेसलर द ग्रेट खली भी यहां कई दिन तक घूम चुके है।

जेसाने की धरती पर सेलिब्रिटी का स्वागत

उन्होंने कहा कि जेसाने की धरती पर हम सभी सेलिब्रिटी का स्वागत करते हैं। जो भी नेता अभिनेता यहां आ रहे हैं उनका स्वागत हैं। वो आए यहां घूमे, लेकिन जनता ने तय कर लिया है कि अपने बेटे अपने भाई रविंद्र को वोट देना है। लोगों ने तय कर लिया हैं कि रेगिस्तान में सेब उगानी है। क्योंकि ये चुनाव रविंद्र नहीं लड़ रहा है, यहां की जनता लड़ रही है और उनकी जीत निश्चित है।

Home / Barmer / रविंद्र सिंह भाटी ने क्यों दी अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘घूमर’ की सलाह, जानिए…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो