बीजेपी और कांग्रेस का सुपड़ा साफ
निकाय चुनाव में जहां टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल से एक बार फिर निराशाजनक खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में एक भी नगरपालिका पर जीत हासिल नहीं की। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के गढ़ कांथी नगरपालिका, बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के गढ़ भाटपाड़ा में खाता ही नहीं खुला।
यह भी पढ़ें – WEST BENGAL-ट्रैफिक जुर्माना राशि बढ़ाने पर टैक्सी-ऐप कैब यूनियन मुखर
यही हाल कमोबेश कांग्रेस का भी रहा। कांग्रेस के हाथ अभी तक एक भी नगरपालिका नहीं लगी है। इस चुनाव में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के गढ़ बहरमपुर पर भी टीएमसी ने कब्जा कर लिया है।
इस चुनाव में बीजेपी की तुलना में लेफ्ट के ज्यादा वोट मिले हैं. वहीं, निर्दल उम्मीदवारों का प्रदर्शन विरोधी पार्टी के उम्मीदवारों से अच्छा रहा है। बता दें कि रविवार को 108 नगर पालिकाओं में मतदान करवाया गया था। इसकी गणना बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग शुरू हुई। वहीं काउंटिंग सेंटर के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लगाई गई है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के निकाय चुनावी दंगल में कुल 2171 वार्डों में 8160 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे।
अधिकारी परिवार को ममता ने दिया झटका
पश्चिम बंगाल के राजनीतिक इतिहास में बीते 30 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब अधिकारी परिवार को बड़ा झटका लगा हो। दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी छोड़ बीजेपी मे गए सुवेंदु अधिकारी के परिवार को निकाय चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें – बागियों के खिलाफ ममता बनर्जी सख्त, 50 नेताओं को TMC से निकाला