scriptWest Bengal: बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर फेंके गए पेट्रोल बम, जानिए क्या बोले राज्यपाल जगदीप धनखड़ | West Bengal bomb hurled at bjp mp arjun singh house governer jagdeep dhankhar tweets | Patrika News
राजनीति

West Bengal: बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर फेंके गए पेट्रोल बम, जानिए क्या बोले राज्यपाल जगदीप धनखड़

West Bengal नॉर्थ 24 परगना सीट से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर तीन क्रूड बम फेंके गए हैं, जिस वक्त हमला हुआ उस दौरान घर पर नहीं थे सांसद

Sep 08, 2021 / 12:20 pm

धीरज शर्मा

566.jpg
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में उपचुनाव की हलचलें तेज होने के साथ ही एक बार फिर हिंसक घटनाएं सामने आने लगी हैं। बुधवार सुबह बीजेपी ( BJP ) सांसद अर्जुन सिंह ( Arjun Singh ) के घर के बाहर पेट्रोल बम फेंकने की घटना से सनसनी फैल गई।
बीजेपी सांसद के घर हुए इस हमले को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ( Jagdeep Dhankar ) ने चिंता जाहिर की। उन्होंने ट्वीट के जरिए तुरंत कार्रवाई के साथ सांसदी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः West Bengal By Election: ममता बनर्जी की आज चेतला में जनसभा, शुभेंदु अधिकारी ने कसा तंज

https://twitter.com/ANI/status/1435460319032262658?ref_src=twsrc%5Etfw
पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाओं का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर अब तक जांच चल ही रही है कि उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश में एक बार फिर हिंसा की वारदातें सामने आ रही हैं।
बुधवार सुबह बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह के घर पर पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना ने हर किसी के सकते में डाल दिया है। खुद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इस हिंसक घटना को लेकर चिंता जाहिर की है।
https://twitter.com/ArjunsinghWB?ref_src=twsrc%5Etfw
राज्यपाल ने बुधवार को ट्वीट के जरिए कहा- पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। एक सांसद के आवास के बहार बम धमाका चिंतित करने वाली बात है और कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा करती है।
राज्यपाल धनखड़ ने पश्चिम बंगाल पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने और सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः West Bengal By Election: ममता बनर्जी के लिए कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्यों खुश है दीदी

हमले वक्त घर पर नहीं थे सांसद
नॉर्थ 24 परगना सीट से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर तीन क्रूड बम फेंके जाने की बात सामने आई है। घर में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के दौरान ही ये घटना हुई है। हालांकि ये गनीमत रही कि जिस वक्त घर पर बम फेंके गए उस समय सांसद और प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह मौजूद नहीं थे। लेकिन परिवार के सदस्य उस वक्त घर पर ही थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल रही है ताकि बम फेंकने वालों का पता लगाया जा सके।

Hindi News / Political / West Bengal: बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर फेंके गए पेट्रोल बम, जानिए क्या बोले राज्यपाल जगदीप धनखड़

ट्रेंडिंग वीडियो