बीजेपी विधायक स्वप्न मजूमदार अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि टीएमसी के नेता तुमको डराएं तो उनके हाथ पैर तोड़ दो। यह भी पढ़ेँः
Jammu Kashmir: बीजेपी-आरएसएस पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, कहा- हिंदुत्व को किया हाईजैक बीजेपी विधायक के नए बयान ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। अगर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता उन्हें आतंकित करते और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाते हैं तो वे उनके हाथ और पैर तोड़ दें। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी विधायक स्वप्न मजूमदार (BJP MLA Swapan Majumdar) ने यह भी वादा किया कि वह किसी भी स्थिति में वह पार्टी के दुखी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे. मजूमदार बनगांव दक्षिण से बीजेपी के विधायक हैं।
वीडियो में पार्टी की एक बैठक में अपने समर्थकों से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अगर कोई TMC नेता हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाता, अगर हमारे कार्यकर्ताओं को आतंकित करता है तो वह नेता सुरक्षित न लौट पाए। बस बहुत हुआ।
आत्मरक्षा में उसके हाथ और पांव तोड़ दो और मेरे पास आओ। मैं वादा करता हूं कि आपके साथ खड़ा रहूंगा।’ हालांकि फ़िलहाल इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। टीएमसी ने की आलोचना
मजूमदार के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। तृणमूल कांग्रेस ने इस बयान की कड़ी निंदा की। टीएमसी प्रवक्ता कुनाल घोष ने दावा किया कि यह भाजपा नेताओं की मानसिकता और संस्कृति को दिखाता है।
उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी भाषा, शब्दों और धमकी की कड़ी निंदा करते हैं। इलाके में तृणमूल कांग्रेस की लोकप्रियता से हताश होकर वह ऐसी धमकियां दे रहे हैं।’
यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत के बयान के खिलाफ देश भर में बवाल, कई राज्यों में केस दर्ज, BJP नेता ने भी की आलोचना बीजेपी ने भी दी सफाईमजूमदार के बयान के बाद जहां टीएमसी ने निशाना साधा वहीं BJP की ओर से सफाई सामने आई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत ने कहा कि उनकी पार्टी हिंसा की राजनीति में यकीन नहीं रखती है। ‘अगर विधायक ने ऐसी टिप्पणी की है तो यह स्थानीय टीएमसी नेता ए. सरकार द्वारा हाल में दी गई धमकियों पर प्रतिक्रिया है।’
सरकार ने इलाके में किसी भी BJP कार्यकर्ता को धमकी देने से इनकार किया और विधायक को ऐसा नेता बताया जिसने पहले भी उनके और टीएमसी में अन्य नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।