यही वजह है कि इस सीट पर बीजेपी ने महिला उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ( Priyanka Tibrewal ) को उतारा है। अब बीजेपी इस सीट पर अपने चुनावी प्रचार की रणनीति में बड़ा बदलाव कर रही है। बीजेपी भवानीपुर क्षेत्र में बड़ी चुनावी रैलियों की जगह घर-घर जाकर वोट बंटोरने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ेंः
West Bengal: पार्टी छोड़ने वालों के खिलाफ BJP हुई सख्त, अब कोर्ट जाएंगे शुभेंदु अधिकारी उचुनाव खास तौर भवानीपुर सीट को लेकर बीजेपी (BJP) ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को भवानीपुर (Bhawanipur) से टक्कर देने के लिए बीजेपी डोर टू डोर प्रचार करने में जुटी हुई है।
विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने कई बड़ी रैलियां और रोड शो किए थे, लेकिन इस बार बीजेपी अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करती नजर आ रही है। डोर-टू-डोर प्रचार के जरिए भाजपा मतदाता से सीधा संवाद करने की कोशिश कर रही है।
दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान भले ही बीजेपी की रैलियों और रोड में भीड़ जुटी लेकिन वोट में तब्दील नहीं हो पाई।
यही वजह है कि अब बीजेपी ने रैलियों से फोकस हटा कर जनता से सीधा संवाद कायम करने की रणनीति बनाई है। इससे लोगों से जुड़ाव तो होगा ही साथ ही कोरोना गाइडलाइन को लेकर किसी तरह की परेशानी भी सामने नहीं आएगी।
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि बंगाल में चुनाव के बाद जिस तरह की हिंसा देखने को मिली है उसके बाद पार्टी ने चुनाव की रणनीति में बदलाव किया है। यह भी पढ़ेंः
West Bengal By Election BJP JP प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां, EC ने भेजा नोटिस उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव प्रचार में हमारी रणनीति साफ है। हम साइलेंट तरीके से घर-घर जाकर मतदाताओं से बात करेंगे।
हम जब पहले प्रचार किया करते थे उस समय मीडिया हमारे साथ रहती थी. इसकी जानकारी मिलते ही टीएमसी कार्यकर्ता भी वहां पहुंच जाते थे और लोगों को धमकाते थे।