भाजपा सांसद परवेश वर्मा के बयान पर बोले केजरीवाल, देश के लिए जीवन समर्पित कर दिया
उन्होंने आग्रह किया है कि अब भगवान की जन्मभूमि पर भव्य दिव्य श्रीराम मंदिर ( Ram temple ) के निर्माण का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होकर समयबद्ध तरीके से उसी नक्शे के अनुसार पूर्ण होना चाहिए, जो भारतीय जनमानस के अंत:पटल पर दशकों से अंकित है। उन्होंने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री व उनके पूरे मंत्रिमंडल का आभार जताया और 500 वर्षो के लंबे संघर्ष में बलिदान हुए सभी रामभक्तों को नमन किया।
पहाड़ों पर बर्फ से हवा में ठंडक बरकरार, मौसम की वजह से दिल्ली आने वालीं 10 ट्रेनें लेट
आलोक कुमार ने आशा व्यक्त की कि मंदिर के निर्माण में विश्वभर के सभी रामभक्तों की सहभागिता सुनिश्चति होगी, वह चाहे आर्थिक हो या प्रत्यक्ष रूप से हो। सभी रामभक्तों को इस पुण्य के भागी बनेंगे। विहिप ने मांग करते हुए कहा कि एक न्यूनतम राशि का दान सभी हिंदू कर सके, इसकी व्यवस्था हो। साथ ही प्रत्येक परिवार से हरेक सदस्य का योगदान हो। सभी हिंदुओं को मंदिर निर्माण में हाथ लगाने का मौका मिले, इसकी भी व्यवस्था की जाए।
जेपी नड्डा का आप पर निशाना, बोले- क्या मोदी और शाह को हराने के लिए दिल्ली जला दोगे?
इस मौके पर विहिप के कार्यकारी अघ्यक्ष ने ऐलान किया कि 25 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक हिंदू गांवों व शहरों में जमा हों और शोभायात्रा निकालें। विहिप ने कहा कि राम मंदिर के शिलान्यास के वक्त जिन पौने तीन लाख गांवों से शिला आई थी, उन गांवों से भी योगदान हो।
विहिप ने इसके अलावा, ट्रस्ट में एक दलित को शामिल किए जाने के फैसले का स्वागत किया है।