बता दें कि पूरा मामला साहेबगंज के बीडीओ कार्यालय का है। जहां में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। शनिवार को नामांकन की स्क्रूटनी के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी वहां मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थकों ने उनकी कार पर हमला किया था।
घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर हुए हमला की जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि मैंने राज्यपाल को हिंसा के बारे में सब कुछ बताया है। उन्होंने हमें कहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने के लिए सभी सक्रिय और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। राज्यपाल अनुभव लेने के लिए मैदान में भी गए थे।
उद्धव गुट के विधायक का दावा; पता था CM बनेंगे शिंदे, बगावत से पहले अमित शाह से हुई थी डील
हाईकोर्ट ने दिया सुरक्षाबलों को तैनात करने का आदेशप्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव में हिंसा को रोकने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम व न्यायाधीश हिरणमय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने राज्य सरकार को पूरे प्रदेश में केंद्रीय बलों के