scriptकांग्रेस की हुई बिग बॉस विनर अंगूरी भाभी, फैन्स बोले- गलत पकड़े हैं | TV Actress Anguri Bhabhi alias Shilpa shinde joins congress party | Patrika News
राजनीति

कांग्रेस की हुई बिग बॉस विनर अंगूरी भाभी, फैन्स बोले- गलत पकड़े हैं

बिग बॉस 11वें सीजन की विजेता रहीं शिल्पा ने यहां मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम व चरण सिंह सपरा की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

Feb 06, 2019 / 09:24 am

Mohit sharma

maharashtra congress

कांग्रेस की हुई बिग बॉस विनर अंगूरी भाभी, फैन्स बोले- गलत पकड़े हैं

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। बिग बॉस 11वें सीजन की विजेता रहीं शिल्पा ने यहां मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम व चरण सिंह सपरा की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस में शामिल होने के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं। आपको बता दें कि शिल्पा टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी देवी के किरदार को लेकर काफी चर्चाओं में रही हैं।

नके फैन्स ने तरह-तरह के कमेंट किए

वहीं, शिल्पा शिंदे के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबर पर उनके कई फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई शिल्पा को लेकर उनके फैन्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स ने शिल्पा के कांग्रेस में जाने का मजाक बनाते हुए लिखा है कि इस बार गलत पकड़े हैं। एक यूजर ने लिखा कि शिल्पा तारीफ के काबिल हैं लेकिन लेकिन कांग्रेस वाली शिल्पा शिंदे को वह सपोर्ट नहीं करेंगे। जबकि एक अन्य यूजर कमेंट किया कि क्या शिल्पा पूरी तरह पागल हो गई हैं।

अगर आप ड्रामेबाज हैं तो कांग्रेस पार्टी में स्वागत

सोशल मीडिया पर शिल्पा का मजाक बनाते हुए एक यूजर ने लिखा कि शिल्पा शिंदे अब पप्पू को सपोर्ट करेंगी। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि अगर आप ड्रामेबाज हैं तो कांग्रेस पार्टी में स्वागत है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने शिल्पा के पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि शिल्पा के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

 

Hindi News / Political / कांग्रेस की हुई बिग बॉस विनर अंगूरी भाभी, फैन्स बोले- गलत पकड़े हैं

ट्रेंडिंग वीडियो