scriptभू माफिया घनश्याम के कब्जे से मुक्त कराई 5 एकड़ जमीन पर आज मिलेंगे 5 सदस्यों को प्लॉट | Today 5 members will get a plot on 5 acres of land freed | Patrika News
भोपाल

भू माफिया घनश्याम के कब्जे से मुक्त कराई 5 एकड़ जमीन पर आज मिलेंगे 5 सदस्यों को प्लॉट

आरआई मौके पर जाकर देंगे प्लॉट

भोपालJan 26, 2020 / 07:04 am

प्रवेंद्र तोमर

Plot

Plot

भोपाल। भू माफिया घनश्याम राजपूत के कब्जे से बैरागढ़ चीचली में मुक्त कराई गई अकांक्षा गृह निर्माण सोसायटी की 5 एकड़ जमीन पर 5 लोगों को आज प्लॉट दिलाए जाएंगे। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कलेक्टोरेट में गृह निर्माण सोसायटियों की सुनवाई करते हुए ये निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इन सदस्यों ने 10 से 12 साल पहले रजिस्ट्री कराई थी, लेकिन भू माफिया धनश्याम ने बैरागढ़ चीचली स्थित जमीन पर कब्जा कर गुंडे बैठा दिए थे।

जो लोग वहां कब्जा लेने जाते तो गुंडे उन्हें भगा देते थे7 इस मामले में कोलार थाने में एफआईआर भी दर्ज है। वर्षो के संघर्ष के बाद 26 जनवरी के अवसर पर प्लॉट दिए जाएंगे। 7 दिन में इन प्लॉटो का नामांतरण कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं। अपेक्स बैंक सोसाइटी के संबंध में कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिए कि सोसाइटी की वरीयता सूची की जांच कर 2 दिन में प्लाट या उसके बदले सदस्यों को ब्याज सहित राशि उपलब्ध कराई जाए।

स्पेशल जनसुनवाई में दूरसंचार गृह निर्माण समिति, बावडिय़ाकलां के एक केस में सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने अध्यक्ष डीपी शर्मा को निर्देश दिए है कि वे सुरेश चंद्र बजाज को प्लॉट उपलब्ध कराएं। अगर जमीन नहीं बची है तो उन्हें ब्याज सहित रुपए दें। शिकायतकर्ता ने 1987 में प्लॉट खरीदा था, सारे भुगतान भी कर दिए गए। इसके बाद भी उन्हें प्लॉट नहीं दिया गया। कलेक्टर ने समिति के वर्तमान अध्यक्ष को 15 दिन में राशि लौटाने को कहा है, वर्ना उनकी सम्पत्ति कुर्क कर वसूली की जाएगी।

आरआई मौके पर जाकर देंगे प्लॉट
26 जनवरी को जिन लोगों को प्लॉट दिए जा रहे हैं, कोलार तहसील के अधिकारी उन्हें उनके प्लॉट पर लेजाकर आवंटन पत्र देंगे।तरुण पिथोड़े, कलेक्टर

Hindi News / Bhopal / भू माफिया घनश्याम के कब्जे से मुक्त कराई 5 एकड़ जमीन पर आज मिलेंगे 5 सदस्यों को प्लॉट

ट्रेंडिंग वीडियो