scriptबिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सस्ते में मिलेगा बिजली कनेक्शन! | Electricity Connection: Big relief for electricity consumers, electricity connection will be available at cheaper rates | Patrika News
भोपाल

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सस्ते में मिलेगा बिजली कनेक्शन!

Electricity Connection: बिजली कनेक्शन के लिए घर पर लोड की जांच, डिमांड नोट नहीं बनेगा, लोड आधारित कनेक्शन शुल्क तय

भोपालNov 22, 2024 / 12:03 pm

Astha Awasthi

Electricity Connection

Electricity Connection

Electricity Connection: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब नए कनेक्शन पर बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को अफोर्डेबल चार्ज का नया विकल्प देगी। उपभोक्ता चाहे तो घर के बिजली पॉइंट की जांच करवाकर कनेक्शन शुल्क जमा कर सकता है या नए एसएसी से तय औसत शुल्क से राशि जमाकर कनेक्शन ले सकता है, साथ ही तुरंत कनेक्शन भी मिल जाएगा। मप्र विद्युत नियामक आयोग इस पर 27 नवंबर को सुनवाई करेगा।

आम उपभोक्ताओं को ज्यादा लाभ

इस नए विकल्प का सबसे ज्यादा लाभ आम उपभोक्ता को मिलेगा। 0 से 3 किलोवॉट भार के कनेक्शन सामान्य घरों में होते हैं। इनके लिए मौजूदा से करीब 50 फीसदी राशि औसत दर में घट रही है। इंफ्रा चार्ज से भी ये मुक्त रहेंगे। 112 किलोवॉट भार के लिए एसएसी तय की है। 50 किलोवॉट तक भार के कनेक्शन को शुल्क से मुक्त रखा गया है।
सप्लाई अफोर्डेबल चार्ज को लेकर 27 नवंबर को सुनवाई होगी। संबंधित लोगों से मामले में सुझाव आमंत्रित कराए थे। इसके बाद इसे लागू किया जाएगा। -उमाकांत पांडा, सचिव एमपीइआरसी

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन

सप्लाई अफोर्डेबल चार्ज के विकल्प में शुल्क गणना

● 0 से 03 किलोवॉट भार के लिए- 340 रुपए प्रति किलोवॉट

● 03 से 10 किलोवॉट भार के लिए- 1000 रुपए प्रति किलोवॉट
● 10 किलोवॉट से 25 किलोवॉट के लिए- 8080 रुपए व बाद में 2520 रुपए प्रति किलोवॉट

● 25 किलोवॉट से 50 किलोवॉट के लिए 46 हजार रुपए व बाद में प्रति किलोवॉट 4200 रुपए
● 50 किलोवॉट से 112 किलोवॉट के लिए 10 हजार रुपए प्रति किलोवॉट के लिए

नोट- ये मल्टी यूजर कॉम्प्लेक्स व आवासीय कॉलोनी उपभोक्ता के लिए हैं। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, सर्विस लाइन व सुपरविजन चार्ज है। इस तरह तीन श्रेणियों में चार्ज तय किया है। नियामक आयोग से इसका ड्राफ्ट लिया जा सकता है।

Hindi News / Bhopal / बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सस्ते में मिलेगा बिजली कनेक्शन!

ट्रेंडिंग वीडियो