मोदी सरकार के फैसले पर स्वामी ने जताई आपत्ति , बोले-भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं नए गवर्नर शशिकांत
भड़काऊ बयान वाले बीजेपी विधायक
अब बात टी. राजा सिंह लोथ की, जिन्होंने तेलंगाना में बीजेपी का पत्ता साफ होने से बचा लिया। राजा के खिलाफ भड़काऊ और नफरत फैलाने वाले भाषण देने के करीब 60 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही लोथ टी. राजा सिंह लोथ तेलंगाना से बीजेपी ऐसे एकमात्र नेता हैं, जिन्होंने यूपी, कर्नाटक और अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं। लोध ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत मंगलहाल से पार्षद के तौर पर की थी।
योगी ने की थी राजा की तारीफ
योगी अदित्यनाथ ने हैदराबाद में प्रचार के दौरान राजा सिंह लोथ की तारीफ भी की थी। लोथी योगी के साथ मंच पर भी मौजूद थे। यहीं योगी ऐलान किया था कि जिस तरह यूपी में प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदल दिया उसी तरह हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर और करीम नगर का करीपुर कर देंगे। इसके अलावा यह भी कहकर विवाद को जन्म दे दिया था कि बीजेपी जीती तो ओवैसी को निजाम की तरह हैदराबाद छोड़कर भागना पड़ेगा।