scriptतेलंगाना चुनाव से ठीक पहले भारत राष्ट्र समिति के 35 नेता कांग्रेस में हुए शामिल | Telangana 35 Bharat Rashtra Samithi leaders join Congress | Patrika News
राजनीति

तेलंगाना चुनाव से ठीक पहले भारत राष्ट्र समिति के 35 नेता कांग्रेस में हुए शामिल

इस समय चुनावी माहौल है और राजनीति का टेंपरेचर हाई है। ऐसे में केरल तेलंगाना कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति के पैंतीस नेता राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो गए।

Jun 27, 2023 / 12:53 pm

Rajendra Banjara

join.jpg

35 Bharat Rashtra Samithi leaders join Congress

इस समय चुनावी माहौल है और राजनीति का टेंपरेचर हाई है। ऐसे में केरल तेलंगाना कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति के पैंतीस नेता राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो गए। आपको बता दे की तेलंगाना में विधानसभा चुनाव दिसंबर में या उससे पहले होने की उम्मीद है।

इस सम्बन्ध में केरल कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि तेलंगाना में बदलाव की बयार चल रही है। कांग्रेस पार्टी की संभावनाओं को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देते हुए, अधिक से अधिक लोग प्रेम और समृद्धि के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए हमारे साथ जुड़ रहे हैं। आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव सहित अन्य पदाधिकारी और तेलंगाना पीसीसी की उपस्थिति में तेलंगाना के वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है।

कांग्रेस में शामिल होने वालों में पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव भी शामिल थे। इससे पहले दिन में, उन्होंने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में छह बार के पूर्व विधायक गुरनाथ रेड्डी, पूर्व विधायक और जिला परिषद के अध्यक्ष कोराम कनकैया, पूर्व विधायक पायम वेंकटेश्वरलू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष मुवामेंट विजया बेबी शामिल हैं।

 


पवन खेड़ा ने क्या कहा ?

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के अनुसार इस मौके पर कहा कि परिवर्तन की ये बयार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से शुरू हुई, जिसका असर आपने कर्नाटक में देखा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘आज तेलंगाना के कई अहम नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं और इन सभी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर लंबी बातचीत की है। बता दे कांग्रेस ने कर्नाटक में राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 136 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था।

यह भी पढ़ें

Raj Thackeray: राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम को लिखी चिट्ठी, रखी ये मांग

 

Hindi News / Political / तेलंगाना चुनाव से ठीक पहले भारत राष्ट्र समिति के 35 नेता कांग्रेस में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो