कांग्रेस में शामिल होने वालों में पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव भी शामिल थे। इससे पहले दिन में, उन्होंने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में छह बार के पूर्व विधायक गुरनाथ रेड्डी, पूर्व विधायक और जिला परिषद के अध्यक्ष कोराम कनकैया, पूर्व विधायक पायम वेंकटेश्वरलू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष मुवामेंट विजया बेबी शामिल हैं।
पवन खेड़ा ने क्या कहा ?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के अनुसार इस मौके पर कहा कि परिवर्तन की ये बयार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से शुरू हुई, जिसका असर आपने कर्नाटक में देखा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘आज तेलंगाना के कई अहम नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं और इन सभी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर लंबी बातचीत की है। बता दे कांग्रेस ने कर्नाटक में राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 136 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था।