scriptअपनी ही पार्टी के लोगों से भिड़े तेजप्रताप यादवः कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, राबड़ी ने कराया शांत | Tejpratap yadav conflict with rjd workers rabri devi settle down in danapur bihar | Patrika News
राजनीति

अपनी ही पार्टी के लोगों से भिड़े तेजप्रताप यादवः कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, राबड़ी ने कराया शांत

तेजप्रताप यादव ने फिर बढ़ाई मुश्किल
पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं से भिड़े
बैनर, पोस्टर पर खुद का नाम और फोटो नहीं होने से नाराज

May 06, 2019 / 11:10 am

धीरज शर्मा

teju

अपनी ही पार्टी के लोगों से भिड़े तेजप्रताप यादवः कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, राबड़ी ने कराया शांत

नई दिल्ली। बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार उनकी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान एक बार फिर तेज प्रताप ने पार्टी और खास तौर पर लालू यादव की मुश्किलें खड़ी कर दीं। दरअसल तेज प्रताप यादव अपनी बहन मीसा भारती के लिए प्रचार करने में जुटे हैं। प्रचार के दौरान जब वे दानापुर पहुंचे तो वहां उनकी नजर कार्यालय में लगी तस्वीरों पर पड़ी। इन तस्वीरों में न तो तेज प्रताप का फोटो था और ना ही उनका नाम। बस फिर क्या था लालू का ये लाल आग बबूला हो गया और अपनी भड़ास पार्टी कार्यकर्ताओं पर निकाल डाली।
सनी देओल के नाम ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किल, अब चुनाव आयोग का सहारा
अपने नाम और फोटो को ना देखकर तेजप्रताप यादव पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बरस पड़े। तेजप्रताप ने सभी को जमकर खरी खोटी सुनाई। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान वहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। मां के सामने ही तेजप्रताप अपना आपा खो बैठे और पार्टी के ही लोगों से भिड़ गए।
पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने किया बीच-बचाव

तेजप्रताप के भड़कने और हाथ-पाई तक बात पहुंचने के बाद कार्यकर्ता और नेता भी गुस्से में आ गए और तेजप्रताप के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। यही नहीं तेजप्रताप मुर्दाबाद के नारे भी कार्यकर्ताओं ने लगाना शुरू कर दिए। बात को ज्यादा बिगड़ता देख पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बीच बचाव किया और मामले को शांत करने की कोशिश की।
तेजस्वी के लोग नहीं चाहते दोनों भाई मिलें…

कार्यकर्ताओं की इस हरकत को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी के साथ रहने वाले कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि हम दोनों भाई साथ दिखें। आपको बता दें कि मीसा भारती के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही दोनों भाई उनके लिए प्रचार कर रहे हैं। दानापुर आने से पहले भी तेजप्रताप यादव को हेलीकॉप्टर का बोर्डिंग पास नहीं मिला। तेजप्रताप ने बताया कि उन्हें तेजस्वी के साथ गोपालगंज और महाराजगंज में चुनावी सभाएं करना थीं लेकिन हेलिकॉप्टर का बोर्डिंग पास नहीं मिलने के कारण वे साथ नहीं जा सके।

Hindi News / Political / अपनी ही पार्टी के लोगों से भिड़े तेजप्रताप यादवः कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, राबड़ी ने कराया शांत

ट्रेंडिंग वीडियो