scriptदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की तैयारी शुरू, जानें किस नेता को क्या मिली जिम्मेदारी | BJP's preparation for Delhi assembly elections begins, know which leader got what responsibility | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की तैयारी शुरू, जानें किस नेता को क्या मिली जिम्मेदारी

Delhi Election: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रदेश घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया है। इस समिति में कुल 12 सदस्य हैं और इसकी अध्यक्षता रामवीर सिंह बिधूड़ी करेंगे।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 08:49 pm

Ashib Khan

Delhi Assembly Election: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रदेश घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया है। इस समिति में कुल 12 सदस्य हैं और इसकी अध्यक्षता रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) करेंगे। वहीं इससे पहले बीजेपी ने चुनाव संचालन समिति का भी ऐलान किया है। इसके अलावा बीजेपी में शामिल कांग्रेस के पूर्व दिल्ली दिल्ली चीफ अरविंदर सिंह लवली को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। 

घोषणा पत्र समिति में होंगे 12 सदस्य

बीजेपी की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया है। इस समिति में 12 सदस्य शामिल हैं। इनके नाम हैं- रामवीर सिंह बिधूड़ी (संयोजक), डॉ हर्ष वर्धन, सरदार अरविंदर सिंह लवली, विजय गोयल, सतीश उपाध्याय, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश साहिब सिंह, अजय महावर, प्रवीण शंकर कपूर, अभिषेक टंडन, राजकुमार फलवारिया और नीतू डबास।

चुनाव संचालन समिति का किया ऐलान

बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रदेश घोषणा पत्र समिति से पहले चुनाव संचालन समिति का भी ऐलान किया है। इस समिति में कुल 23 सदस्य शामिल है। इस समिति का नेतृत्व दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे। वहीं हर्षदीप मल्होत्रा को संयोजक बनाया है और दुष्यंत गौतम, मनोज तिवारी और सरदार अरविंदर सिंह लवली को सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा डॉ हर्ष वर्धन, विजेंद्र गुप्ता, रामवीर सिंह बिधूड़ी, सतीश उपाध्याय, बांसुरी स्वराज का भी नाम इस समिति में शामिल है। समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा ने कहा ‘इस समिति में अनुभवी और युवा नेताओं का अच्छा मिश्रण है। 

अनिल झा ने छोड़ी बीजेपी

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक अनिल झा पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी में रविवार को शामिल हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में उन्होंने आप की सदस्यता ली। आप में शामिल होने के बाद अनिल झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने दलित, महादलित और पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। इन्हीं कामों से प्रभावित होकर आज से आप के कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा। 

Hindi News / National News / दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की तैयारी शुरू, जानें किस नेता को क्या मिली जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो