कमल हासन को 1728 मतों से हराया
श्रीनिवासन ने एमएनएम संस्थापक कमल हासन को 1728 मतों से हराया। अपने ट्विटर पर चार पन्नों के पत्र को साझा करते हुए, महेंद्रन ने कहा कि वह स्पष्ट सोच और दृढ़ संकल्प के साथ पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने इसका कारण संलग्न किया है! पार्टी अध्यक्ष कमल हासन और सभी केंद्रीय नेताओं को मेरा हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने मुझे राजनीतिक रुचि और प्रोत्साहन दिया।”
दुनिया के इन देशों के लिए खतरा बना चीन का यह रॉकेट, नियंत्रण खोने के बाद गिरने को तैयार
कमल अपनी सीट तक नहीं जीत पाए
महेंद्रन ने अपने पत्र में कहा कि वह जिस नेता को जानता था, वह हमेशा उन आदर्शों को वरीयता देगा, जिन पर एमएनएम को खड़ा किया गया था। आपको बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा में डीएमके गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है, जिसके बाद उनकी सरकार बनने वाली है। वहीं, एआईएडीएमके और भाजपा वाले गठबंधन को भारी हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव में कमल हासन ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन तमिलनाडु की जनता पर उनका जादू नहीं चल पाया और वह एक भी सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं जिता पाए। यहां तक कि कमल अपनी सीट तक नहीं जीत पाए।