भाजपा सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान- अमित शाह को बताया भगवान राम
ट्विटर पर यूजर्स से माफी
दरअसल, सुषमा स्वराज को अपनी इस गलती के बारे तब पता चला जब नेपाल के एक सांसद समेत ट्विटर के अन्य यूजर्स ने उनको बताया कि जनकपुर दौरे पर पीएम मोदी ने भारतीय नहीं, बल्कि नेपाली लोगों को संबोधित किया था। जिसके बाद सुषमा को तुरंत अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने बिना देरी लगाए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि मेरी ओर से हुई गलती के लिए मैं माफी मांगती हूं। बता दें कि राजग सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने अवसर पर सुषमा ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा था कि मोदी से पहले भारत के किसी पीएम ने इतने व्यापक स्तर पर विदेश में रह रहे भारतीयों से जुड़ने का प्रयास नहीं किया।
रूस की मशहूर मॉडल की अमरीका में मौत, शराब के नशे में डॉक्टर से बनाए थे संबंध
सोशल मीडिया पर एक्टिव सुषमा
बता दें कि सुषमा स्वराज मोदी सरकार के उन वरिष्ठ मंत्रियों में शुमार हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर लोगों से सीधा जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करती हैं। ऐसा कई बार हुआ है जब सोशल मीडिया के माध्यम से सुषमा कई लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं।