scriptपिछले साल इस वजह से सुषमा स्वराज ने कर दी थी चुनाव न लड़ने की घोषणा | Sushma Swaraj denied contesting election last year | Patrika News
राजनीति

पिछले साल इस वजह से सुषमा स्वराज ने कर दी थी चुनाव न लड़ने की घोषणा

सात बार की सांसद रही हैं Sushma Swaraj
पिछले साल कर दी थी चुनाव न लड़ने की घोषणा
भाजपा के लिए काफी बड़ी क्षति

sushma

शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों से साथ बैठक में हिस्सा लेंगी सुषमा स्वराज

नई दिल्ली। पिछले साल उस वक्त जब देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, भारतीय जनता पार्टी की बेबाक और फायरब्रांड नेता सुषमा स्वराज ( sushma swaraj ) ने बड़ी घोषणा कर दी थी। तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नवंबर में ऐलान किया था कि वह 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। हालांकि इसके पीछे क्या वजह रही, सुषमा ने यह भी बताया था।
2014 में भारी बहुमत से जीत हासिल करने वाली भाजपा के लिए सुषमा की यह घोषणा बहुत बड़ी क्षति थी। राजनीतिक विश्लेषकों ने भी स्वराज के सक्रिय राजनीति से खुद को अलग करने को पार्टी के लिए बड़ी क्षति माना था। भाजपा का प्रमुख चेहरा मानी जाने वाली सुषमा पार्टी में प्रमुख पदों पर आसन्न रही थीं।
दिल का दौरा पड़ने से सुषमा स्वराज का निधन, पीएम मोदी बोले- मेरे लिए निजी क्षति

सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज ने यह यह घोषणा मध्य प्रदेश के इंदौर में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान की थी। 2019 का लोकसभा चुनाव न लड़ने के पीछे सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj ) ने अपने स्वास्थ्य को प्रमुख वजह बताया था।
मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से लोकसभा सांसद सुषमा स्वराज 2014 में लगातार दूसरी बार इस सीट से चुनाव जीती थीं। सुषमा स्वराज इस घोषणा के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के प्रचार में जुटी हुई थीं।
सात बार की सांसद और दिल्ली की पहली महिला सीएम रहीं थीं सुषमा स्वराज

भाजपा की मुखर और वाकपटु नेता सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj ) को पार्टी में मजबूत पद मिलता रहा। उन्होंने हर मोर्चे पर न केवल खुद को साबित किया बल्कि तमाम मौकों पर दिए उनके बयान आज भी लोग नहीं भूलते हैं।

Hindi News / Political / पिछले साल इस वजह से सुषमा स्वराज ने कर दी थी चुनाव न लड़ने की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो