नकदी की कमी से जूझ रही कांग्रेस को नया झटका
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में मुख्य विपक्षी दल नकदी की तंगी से जूझ रही कांग्रेस को बड़ी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। सौराष्ट्र के कम से कम छह विधायक बीजेपी का जा रहे है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि इन विधायकों ने चुनाव के लिए वित्तीय सहायता मांगी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिलहाल उनकी मांग को पूरा करने की स्थिति में नहीं है और अब वे पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं।
सीएम गहलोत का आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरा
ये विधायक छोड़ेंगे हाथ का साथ
सूत्रों मुताबिक भावेश कटारा, चिराग कलगरिया, ललित वसोया, संजय सोलंकी, महेश पटेल और हर्षद रिबादिया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल से मुलाकात कर चुके हैं। उनके जल्द ही भाजपा में शामिल होने की संभावना है। छह में से चार पाटीदार होने के कारण कांग्रेस काफी हद तक प्रभावित होगी।
कांग्रेस के लिए बड़ा झटका
हार्दिक पटेल के पूर्व करीबी ललित वसोया पाटीदार आंदोलन से सुर्खियों में आए थे। कांग्रेस के सबसे मुखर और आक्रामक विधायकों में से एक थे और सौराष्ट्र में जमीनी स्तर पर समर्थन हासिल करते थे। आपको बता दें कि इससे पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्होंने गुजरात कांग्रेस के नेताओ पर भी आरोप लगाए थे।