राजनीति

महाराष्ट्रः बीजेपी की बैठक के बीच राज्यपाल से तीनों दलों की मुलाकात टली, अब सोमवार को मुमकिन

Maharashtra Politics चल गया बीजेपी का बड़ा दांव
राज्यपाल से तीनों दलों की मुलाकात टली
अब सोमवार को हो सकता है कुछ बड़ा

Nov 16, 2019 / 07:50 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी संकट कम होने के नाम भी नहीं ले रहा है। एक तरफ शिवसेना सरकार बनाने के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी नई सरकार के गठन की कवायद तेज कर दी है। बीजेपी की इस कवायद के बीच शिवेसना-एनसीपी और कांग्रेस की तिकड़ी को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल सेना के साथ सरकार बनाने में जुटी एनसीपी और कांग्रेस तीनों दल मिलकर शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात करने वाले थे। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते ये मुलाकात अब टल गई है। अब सोमवार को तीनों दल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
महाराष्ट्र में तेज हुआ सरकार बनाने को लेकर घमासान, तिकड़ी के दावे पर बीजेपी पड़ी भारी

https://twitter.com/ANI/status/1195645014556082176?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि तीनों दल मिलकर राज्यपाल से मौजूद स्थिति के बारे में चर्चा करने के साथ ही सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले थे। लेकिन इस बीच बीजेपी के बढ़ते कदमों ने उनकी इस तिकड़ी को झटका दिया है।
शनिवार को बीजेपी की बैठक में दिग्गजों ने हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि इसी बैठक महाराष्ट्र में आगामी सरकार बनाने के फॉर्मूले को लेकर भी अहम चर्चा हुई।

विधायकों पर नजर
शिवसेना और एनसीपी की मानें तो बीजेपी की नजर उनके विधायकों पर है। किसी खरीदने को तो किसी पर दबाव के जरिये बीजेपी अब किसी भी कीमत पर सत्ता पर काबिज होने की नाकाम कोशिश कर रही है।

Hindi News / Political / महाराष्ट्रः बीजेपी की बैठक के बीच राज्यपाल से तीनों दलों की मुलाकात टली, अब सोमवार को मुमकिन

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.