शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सामने के संपादक संजय राउत ने ट्वीट में लिखा है कि…अगर जिंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं…! अपने इस एक वाक्य के जरिये संजय राउत ने साफ कर दिया कि वो अपने निर्णय पर कायम है और प्रदेश में सरकार बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
महाराष्ट्र समेत देश के इन राज्यों में अगले 24 घंटे में बदल जाएगी मौसम की चाल, जारी हुआ अलर्ट यही नहीं इस वाक्य के जरिये राउत ने बीजेपी पर तंज भी कसा है। शिवसेना ने इशारों-इशारों में ये कह दिया है कि तरीके अब बदलना होंगे। यानी बीजेपी अपने तानाशाही रवैये से बाहर आए।
अपने ट्वीट के अंत में संजय राउत ने जय महाराष्ट् भी लिखकर ये बता दिया कि शिवसेना को प्रदेश की कितनी चिंता है।
दरअसल पूरे महासंग्राम में शिवसेना ने इस बार एक अलग ही रूप अख्तियार कर लिया है। अपने सबसे पुराने सहयोगी पार्टी बीजेपी से बगावत कर डाली।
वजह रही वचन ही शासन…जी हां शिवसेना इस बात पर अड़ी है कि बीजेपी ने उसे 50-50 का फॉर्मूला दिया था, लेकिन परिणाम के बाद मुकर गई। वहीं बीजेपी ऐसे किसी भी दावे को खारिज कर रही है।