बाल ठाकरे के स्मारक को महाराष्ट्र सरकार की मंजूरी, 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान
एक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के शब्दकोष में गठबंधन जैसा कोई शब्द नहीं है। शिवसेना नेता ने भाजपा को केवल खुद के बारे में सोचने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि क्योंकि भाजपा हर मामले को केवल खुद की सोच रही है, तो हम भी क्यों ना केवल अपने बारे में सोचेंगे? आपको बता दें कि भाजपा और शिवसेना के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है। रफाल डील को लेकर भी शिवसेना ने कांग्रेस की संयुक्त संसदीय आयोग(जेपीसी) की मांग को सही ठहराया था औ उसका समर्थन किया था। इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी अपने कार्यकर्ताओं से महाराष्ट्र में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं।
अमित शाह पर तृणमूल का पलटवार, भाजपा अध्यक्ष का भाषण घटिया और कमजोर
वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के स्मारक निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी। बाला साहेब के स्मारक के लिए बीएमसी बुधवार को महापौर बंगला एमएमआरडीए को सौंप देगी। वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से भाजपा और शिवसेना के बीच चली आ रही तनातनी में कमी देखने को मिलेगी।