scriptशशि थरूर ने साधा पीएम मोदी पर निशानाः योग वीडियो पर खर्च कर डाले 35 लाख रुपए | Shashi Tharoor said 35 lakh spent on PM Modi yoga video | Patrika News
राजनीति

शशि थरूर ने साधा पीएम मोदी पर निशानाः योग वीडियो पर खर्च कर डाले 35 लाख रुपए

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि योग दिवस के विज्ञापन पर 20 करोड़ रुपए और 35 लाख रुपए महज वीडियो पर खर्च करना बेहद शर्मनाक है।

Jul 03, 2018 / 08:02 am

Mohit sharma

PM Modi yoga video

​शशि थरूर ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- योग वीडियो पर खर्च कर डाले 35 लाख रुपए

नई दिल्ली। पीएम मोदी का योग वाला वीडियो एक बार फिर से चर्चा में है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर इसे बेहद शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा है कि योग दिवस के विज्ञापन पर 20 करोड़ रुपए और 35 लाख रुपए महज वीडियो पर खर्च करना सरकारी धन की बर्बादी है। शशि थरूर ने कहा कि इतनी बड़ी धनराशि मात्र दिखावे भर के लिए खर्च कर दी गई। बता दें कि योग दिवस से पहले पीएम मोदी का योग वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो पर पीएम मोदी विभिन्न आसनों में योग करते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक वेबसाइट की खबर का लिंक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कांग्रेस नेता ने लिखा है कि केंद्र सरकार ने केवल दिखावे के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च की है। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने रीट्वीट कर थरूर को जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि मैं कांग्रेस नेता श्रीमान शशि थरूर के इस प्रतिक्रिया से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं।

https://twitter.com/ShashiTharoor?ref_src=twsrc%5Etfw

घर में लटकी 11 लाशें: पहले पड़ोसी ने देखा सामुहिक मौतों का भयानक मंजर, पुलिस बताया मौके हाल

राठौर का जवाब

राठौर ने जवाब में लिखा है कि यहां पीएम की फिटनेस के लिए कोई धनराशि खर्च नहीं की गई है, बल्कि यह वीडियो खुद पीएमओ की ओर से शूट किया गया था। राठौर ने थरूर को संबोधित करते हुए लिखा कि आपको आश्वस्त किया जाता है कि इस वीडियो के लिए35 लाख तो क्या एक रुपया तक खर्च नहीं किया गया है।

Hindi News / Political / शशि थरूर ने साधा पीएम मोदी पर निशानाः योग वीडियो पर खर्च कर डाले 35 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो