इसी दौरान राज्यसभा सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसी बीच सरोज पांडेय ने राहुल गांधी के दौरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आए हैं जहां वे आमसभा में मुख्यमंत्री आवास योजना (CG Election 2023) का शुभारंभ किया। ये दुर्भाग्यजनक हैं। 16 लाख से ज्यादा लोगों को आवास न देकर कांग्रेस सरकार ने विश्वासघात किया। टीएस सिंहदेव ने खुद कहा था कि मुझे दुख है कि 16 लाख लोगों को PM आवास नहीं मिल पाया और उन्होंने पंचायत विभाग से इस्तीफा भी दिया था।
राहुल गांधी आए हैं नफरत बेचने Saroj Pandey targets Rahul Gandhi’s tour: वहीं सरोज पांडे ने आगे कहा कि लोगों ने विश्वासघात का विरोध किया और कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। इस पर CM घबराकर मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरूआत किए। अगर इस दौरान शराब घोटाला नहीं किया होता तो PM आवास योजना प्रभावित ही नहीं होती। इतना ही नहीं आज राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान के नाम से नफरत का सामान बेचने आए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री शब्द जुड़ा हुआ है, इसलिए पूरा पैसा केंद्र को दिया जाना चाहिए। यह कैसी राजनीति है। आखिर सरकार का घोटाले का (CG Politics News) पैसा कहां जा रहा है?