इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ( Salman Khurshid ) ने सोनिया गांधी को देश की माता का दर्जा दिया है।
एक मीडिया हाउस से बात कर रहे खुर्शीद ने इस बात को भी स्वीकार किया कि उनकी पार्टी में सब सिद्धांतों का पालन नहीं कर रहे।
COVID-19: रेलवे की सुरक्षा पर कोरोना का अटैक, RPF के 9 जवान पॉजिटिव मिले
सलमान खुर्शीद से जब पूछा गया कि आपने सोनिया गांधी को देश की मां बताया? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसका कोई संदर्भ रहा होगा, जिसमें ऐसा कहा गया होगा।
उन्होंने कहा कि किसी को मां का दर्जा या सम्मान देने में कुछ भी बुरा नहीं है। यह देश जितना मेरा है, उतना ही उनका भी है।
यह मेरा अधिकार है कि मैं उनको मां मानता हूं।’ अगर कोई इसको गलत मानता है तो यह बड़े दुर्भाग्य की बात है।
कोरोना की मार से लड़खड़ाया एविएशन सेक्टर, 29 लाख से ज्यादा होंगे बेरोजगार: रिपोर्ट
बेंगलुरु जेल में 5 अपराधी कोरोना संक्रमित, पूर्व CM कुमारस्वामी ने जताई चिंता
कांग्रेस नेता से पूछा गया कि महात्मा गांधी तो अहिंसा पर विश्वास करते थे, वह शब्दों की मर्यादा बनाए रखने पर जोर देते थे।
लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं मिलता पार्टी के ही कई नेता इसका मजाक उड़ाते नजर आते हैं। इसके जवाब में खुर्शीद ने कहा कि किसी भी परिवार, समूह, संगठन व विचारधारा का एक कैरेक्टर होता है।
संगठन में जो कैरेक्टर आम आदमी का होता वह सबका नहीं होता। तो ऐेसे में कैसे कांग्रेस में सभी लोग अनुशासन का पाल कर सकते हैं?