scriptसंसद में प्रधानमंत्री के बयान पर घमासान: शिवसेना ने महाराष्ट्र का अपमान बताया | Ruckus Over PM's Statement In Parliament: Shiv Sena Calls It An Insult | Patrika News
राजनीति

संसद में प्रधानमंत्री के बयान पर घमासान: शिवसेना ने महाराष्ट्र का अपमान बताया

कांग्रेस-एनसीपी ने कोसा, सुप्रिया सुले ने दिलाइ याद
गुजरात से 1033, महाराष्ट्र से 817 और पंजाब से 400 ट्रेनें केंद्र सरकार ने चलाईं

Feb 08, 2022 / 08:45 pm

Devkumar Singodiya

संसद में प्रधानमंत्री के बयान पर घमासान: शिवसेना ने महाराष्ट्र का अपमान बताया

संसद में प्रधानमंत्री के बयान पर घमासान: शिवसेना ने महाराष्ट्र का अपमान बताया

मुंबई. कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के पलायन पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान शुरू हो गया है। सत्ताधारी महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि इसे महाराष्ट्र का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना चीन से आया, यह सबको पता है। महामारी की रोकथाम से जुड़े उपायों के लिए बीएमसी और राज्य सरकार की तारीफ सुप्रीम कोर्ट और विश्व स्वास्थ्य संगठन कर चुका है। ऐसे में निर्वाचित सरकार पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाना राज्य का अपमान है। अपनी नाकामियों का ठीकरा हम पर फोड़ा जा रहा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवासियों की बचाई थी जान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बिना किसी तैयारी के केंद्र सरकार ने देश को लॉकडाउन कर दिया। काम-धंधा बंद होने के बाद प्रवासियों के पास गांव जाने के अलावा दूसरा चारा नहीं था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवासियों की जान बचाई। राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने कहा कि महामारी में हमारे अच्छे काम की तारीफ के बजाय चुनावी लाभ के लिए प्रधानमंत्री ने इस तरह का बयान दिया है।
महाराष्ट्र से चली थी 817 ट्रेन
एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि प्रवासियों को उनके गृह क्षेत्र पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने नहीं बल्कि केंद्र ने स्पेशल गाडिय़ां चलाई थीं। गुजरात से 1033, महाराष्ट्र से 817 और पंजाब से 400 ट्रेनें चलाई गईं। सुले ने कहा कि महाराष्ट्र पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाना गलत है। राउत ने कहा कि प्रवासियों को घर भेजने में मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद की तब भाजपा नेता तारीफ कर रहे थे। राजभवन में उनका सम्मान किया गया। प्रधानमंत्री को यह सब क्यों नहीं दिखता। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी ने कोराना काल में कांग्रेस की भूमिका की खिंचाई की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूरों का ध्यान रखने के बजाय कांग्रेस नेताओं ने उन्हें फ्री टिकट दिया। इसके चलते यूपी-बिहार सहित अन्य प्रदेशों में कोरोना तेजी से फैला।
सरकार पर बरसे
भाजपा और केंद्र सरकार पर आक्रामक राउत मंगलवार को महाविकास आघाडी सरकार पर ही बरसे। उन्होंने कहा कि केंद्र को जवाब देने का क्या मैंने ठेका ले रखा है। मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस मंत्रियों को भी बोलना चाहिए। उन्होंने जानना चाहा कि सरकार में बैठे लोग क्यों चुप्पी साधे हैं। जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को जवाब देना चाहिए।

Hindi News / Political / संसद में प्रधानमंत्री के बयान पर घमासान: शिवसेना ने महाराष्ट्र का अपमान बताया

ट्रेंडिंग वीडियो