scriptतेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने जा रहे, लालू परिवार की मौजूदगी में दिल्ली में होगी सगाई | RJD Leader Tejashwi Yadav Marriage has Been Fixed Engagement likely in Delhi In the Presence of Lalu Family | Patrika News
राजनीति

तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने जा रहे, लालू परिवार की मौजूदगी में दिल्ली में होगी सगाई

बिहार के बड़े सियासी घराने लालू प्रसाद यादव के घरे एक बार फिर शहनाई बजने की तैयारियां जोरों पर हैं। लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शांदी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पूरे लालू परिवार की मौजूदगी में तेजस्वी दिल्ली में सगाई करेंगे। बताया जा रहा है कि 50 खास रिश्तेदारों की मौजूदगी में ये सगाई समारोह आयोजित किया जा रहा है।

Dec 08, 2021 / 09:40 am

धीरज शर्मा

Tejashwi Yadav Marriage
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) के घर फिर शहनाई बजने वाली है। लालू के छोटे लाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी यादव की सगाई दिल्ली ( Delhi ) में होगी। इस दौरान पूरा लालू परिवार मौजूद रहेगा। बताया जा रहा है कि 50 लोगों की मौजूदगी में सगाई समारोह आयोजित किया जाएगा।
लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी बड़े बेटे तेज प्रताप और बेटी मीसा एवं देवी समेत अन्य बच्चों के साथ इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं।

यह भी पढ़ेंः Delhi: महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, जब तक जम्मू-कश्मीर में धारा 370 बहाल नहीं हो जाती, नहीं लड़ेंगी चुनाव

बिहार के बड़े सियासी घराने में शुमार लालू परिवार में एक बार फिर खुशियों का मौका आया है। इस बार उनके छोटे बेटे घोड़ी चढ़ने की तैयारी कर रहे हैं। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
यही वजह है कि इस खुशी के मौके पर पूरा लालू परिवार इस वक्त दिल्ली में मौजूद है। बताया जा रहा है यहां सीमित लोगों की मौजूदगी में ही तेजस्वी यादव की सगाई होने वाली है। ये सगाई गुरुवार यानी 9 दिसंबर को होगी।
हालांकि शादी समारोह में कौन-कौन शामिल होगा? तेजस्वी की दुल्हनिया कौन हैं, फिहाल इसको लेकर मीडिया में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के कुल 9 बच्चे हैं। इनमें 7 बेटी और 2 बेटे हैं। सभी बच्चों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं। यही नहीं तेजस्वी यादव को लालू यादव का राजनीतिक उत्तराधिकारी भी माना जाता है।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस को बड़ा झटका, अब इस दिग्गज ने पार्टी से दिया इस्तीफा, BJP में शामिल होने की अटकलें तेज

लालू की गैरमौजूदगी में वे ही पार्टी से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं। उन्हीं के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने बेहतर प्रदर्शन भी किया।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी उन्हीं की पार्टी के विधायक की बेटी एश्वर्या से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए और एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दोनों तलाक लेने का फैसला लिया। तेज प्रताप के तलाक का मामला भी लंबे समय तक मीडिया में सुर्खियां बंटोरता रहा। इस दौरान बिहार की सियासत भी गर्माई रही।

Hindi News / Political / तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने जा रहे, लालू परिवार की मौजूदगी में दिल्ली में होगी सगाई

ट्रेंडिंग वीडियो