कृषि कानून वापस लिए जाने का सबसे ज्यादा विरोध कोई राजनीतिक पार्टी कर रही थी तो वो थी कांग्रेस। राहुल गांधी लगातार तीनों कृषि कानूनों को काला कानून बताकर इसके किसानों के साथ अन्याय बता रहे थे।
अब पीएम मोदी के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा- देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!
केंद्र के तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया कि गुरु नानक जयंती के पवित्र अवसर पर हर पंजाबी की मांगों को मानने और तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार किसानी के विकास के लिए मिलकर काम करती रहेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजन अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी ख़ुशख़बरी मिली। तीनों क़ानून रद्द। 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए। उनकी शहादत अमर रहेगी। आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था। मेरे देश के किसानों को मेरा नमन।
तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया है। इस पर सभी सभी किसान संगठनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करना चाहिए। उन्होंने किसानों से अपने धरने तुरंत उठाकर घरों को जाने की सलाह दी। विज ने कहा कि किसानों को घर जाकर अपने नियमित कामों में लगना चाहिए।
शिवसेा सांसद संजय राउत ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, किसानों की ताकत का अंदाजा भाजपा को आ चुका है, अभी कुछ दिनों पहले देश में हुये उपचुनाव में हार और आगे पंजाब युपी चुनाव में भी यह हाल न हो जाये इस डर से कृषी कानुन वापस लिये गये..??
टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा- हर एक किसान को मेरी हार्दिक बधाई, जिसने अथक संघर्ष किया और उस क्रूरता से विचलित नहीं हुए, जिसके साथ भाजपा का इलाज किया। यह आपकी जीत है!
इस लड़ाई में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।