राजनीति

मोदी के कटाक्ष पर भड़कीं रेणुका चौधारी, कहा- उनके स्तर तक नहीं गिर सकती

सदन में एक ऐसा मौका आया जब रेणुका के ठहाके पर पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में राक्षसी करार दिया।

Feb 08, 2018 / 11:15 am

Prashant Jha

नई दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को अड़े हाथों लिया।पीएम मोदी ने कांग्रेस पर एक के बाद एक प्रहार किए। लेकिन इसी बीच राज्यसभा में एक ऐसा मौका आया जब वह बोल रहे थे तो कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी बहुत जोर से हस पड़ी। इस पर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू गुस्सा गए। लेकिन पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति नायडू को रोकते हुए कहा-सभापति जी, आप रेणुका जी को कुछ न कहिए। क्योंकि रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनाई दी है। मोदी के ये कहते ही सदन में ठहाके गूंज उठे
एक तरह से पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में रेणुका की हंसी को राक्षसी करार दिया।
पीएम मोदी पर रेणुका का तंज

संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेणुका चौधरी ने कहा कि वो पीएम के इस तरह के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकती । हालांकि रेणुका चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी की जा रही है। यह अपमान नहीं तो और क्या है।
आधार पर चर्चा के दौरान हंस पड़ी रेणुका

दरअसल रेणुका चौधरी को उस वक्त हंसी आ गई थी जब पीएम मोदी ने कहा कि आधार पर कांग्रेस योजना बताती है लेकिन 7 जुलाई 1998 को इसी सदन में तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि एक ऐसा कार्ड होगा जो नागरिकता की पहचान का सबूत होगा। यहीं से आधार कार्ड की नींव पड़ी। इसपर रेणुका ठहाका लगा दीं । मोदी ने कहा कि उनपर आरोप लगाया जाता है कि उनकी सरकार गेम चेंजर नहीं बल्कि नेम चेंजर है लेकिन हम कहना चाहते हैं कि हम ऐम चेजर हैं। हम लक्ष्य निर्धारित करते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए जी तोड़ कोशिश करते हैं।

Hindi News / Political / मोदी के कटाक्ष पर भड़कीं रेणुका चौधारी, कहा- उनके स्तर तक नहीं गिर सकती

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.