पीएम मोदी पर रेणुका का तंज संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेणुका चौधरी ने कहा कि वो पीएम के इस तरह के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकती । हालांकि रेणुका चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी की जा रही है। यह अपमान नहीं तो और क्या है।
आधार पर चर्चा के दौरान हंस पड़ी रेणुका दरअसल रेणुका चौधरी को उस वक्त हंसी आ गई थी जब पीएम मोदी ने कहा कि आधार पर कांग्रेस योजना बताती है लेकिन 7 जुलाई 1998 को इसी सदन में तत्कालीन गृहमंत्री
लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि एक ऐसा कार्ड होगा जो नागरिकता की पहचान का सबूत होगा। यहीं से आधार कार्ड की नींव पड़ी। इसपर रेणुका ठहाका लगा दीं । मोदी ने कहा कि उनपर आरोप लगाया जाता है कि उनकी सरकार गेम चेंजर नहीं बल्कि नेम चेंजर है लेकिन हम कहना चाहते हैं कि हम ऐम चेजर हैं। हम लक्ष्य निर्धारित करते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए जी तोड़ कोशिश करते हैं।