Antilia case: महाराष्ट्र ATS प्रमुख बोले- बुकी नरेश ने गुजरात से खरीदे थे सिमकार्ड
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि शरद पवार को चाहिए है कि वो अनिल देशमुख का इस्तीफा कराएं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वसूली का खुला खेल हो रहा है। एमवीए का मतलब महा वसूली अघाड़ी हो गया है। उन्होंने पूछा कि जब अनिल देशमुख निर्दोष हैं तो फिर एनआईए की जांच से कैसा डर।