scriptCBI विवाद: ममता बनर्जी संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़कर गलत बयान दे रहीं- रविशंकर प्रसाद | Ravi Shankar Prasad hit on cm mamta banarjee dharna over chitfund scam | Patrika News
राजनीति

CBI विवाद: ममता बनर्जी संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़कर गलत बयान दे रहीं- रविशंकर प्रसाद

पश्चिम बंगाल में जारी सियासी संग्राम पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है।

Feb 04, 2019 / 08:25 pm

Prashant Jha

ravishankar prasad

CBI विवाद: ममता बनर्जी संवैधानिक मर्यादाएं तोड़कर गलत बयान दे रही- रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में सीबीआई और पुलिस कमिश्नर का विवाद पूरी तरह से सियासी संग्राम में तब्दील हो चुका है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मामले को लेकर धरने पर बैठ गई हैं। वहीं सरकार की ओर से केंद्रीय कानून मंत्री ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ममता बनर्जी इस पूरे मामले पर गलत बयान देकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। ममता बनर्जी के धरने से संदेह पैदा होता है। रविशंकर प्रसाद ने पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के धरने पर बैठने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक पुलिस अधिकारी आखिर राजनीतिक पार्टी के साथ धरने पर क्यों बैठा। राजदार कमिश्नर की भूमिका संदिग्ध है।

चिटफंड में छोटे निवेशकों के पैसे डूबे

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 में उन्होंने चिटफंड की बात उठाई थी और इसमें 20 लाख लोगों के पैसे डूबने की बात कही थी । हम सरकार में आते ही इसकी जांच शुरू करवाई। इस मामले में मंत्री मदन मित्रा और सुदीप की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। कानून मंत्री ने कहा कि चिटफंड में छोटे निवेशकों का पैसा डूबा है, क्या भ्रष्टाचार की जांच करना गुनाह है , सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई जांच करने गई थी, वह भी तब जब सीबीआई ने पुलिस कमिश्नर को कई बार समन जारी किया था , लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के बाद कमिश्नर के घर पर सीबीआई टीम पहुंची थी।

https://twitter.com/ANI/status/1092367848759066626?ref_src=twsrc%5Etfw
भ्रष्ट लोगों का गठबंधन

रविशंकर प्रसाद ने सारी संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन कर ममता भ्रष्ट लोगों को बचाने में जुटी हुई है। भ्रष्ट लोगों का गठबंधन बना है। गठबंधन के सारे सिपाही आज जांच के घेरे में हैं। रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि धरना देने में ममता बनर्जी केजरीवाल की राह पर चल पड़ी है। रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर निशाना साधा। कानून मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की बात करने वाले आज चुप क्यों हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1092366931624108032?ref_src=twsrc%5Etfw
भाजपा की लोकप्रियता से ममता घबरा गईं

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता और प्रधानमंत्री के बढ़त जनाधार से ममता बनर्जी घबरा गई है। इसलिए इस तरह की स्थिति पैदा कर रही है। रविशंकर ने कहा कि भाजपा बंगाल में ताकत के साथ खड़ी रहेगी झुकेगी नहीं।

Hindi News / Political / CBI विवाद: ममता बनर्जी संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़कर गलत बयान दे रहीं- रविशंकर प्रसाद

ट्रेंडिंग वीडियो