चिटफंड में छोटे निवेशकों के पैसे डूबे
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 में उन्होंने चिटफंड की बात उठाई थी और इसमें 20 लाख लोगों के पैसे डूबने की बात कही थी । हम सरकार में आते ही इसकी जांच शुरू करवाई। इस मामले में मंत्री मदन मित्रा और सुदीप की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। कानून मंत्री ने कहा कि चिटफंड में छोटे निवेशकों का पैसा डूबा है, क्या भ्रष्टाचार की जांच करना गुनाह है , सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई जांच करने गई थी, वह भी तब जब सीबीआई ने पुलिस कमिश्नर को कई बार समन जारी किया था , लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के बाद कमिश्नर के घर पर सीबीआई टीम पहुंची थी।
भ्रष्ट लोगों का गठबंधन रविशंकर प्रसाद ने सारी संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन कर ममता भ्रष्ट लोगों को बचाने में जुटी हुई है। भ्रष्ट लोगों का गठबंधन बना है। गठबंधन के सारे सिपाही आज जांच के घेरे में हैं। रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि धरना देने में ममता बनर्जी केजरीवाल की राह पर चल पड़ी है। रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर निशाना साधा। कानून मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की बात करने वाले आज चुप क्यों हैं।
भाजपा की लोकप्रियता से ममता घबरा गईं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता और प्रधानमंत्री के बढ़त जनाधार से ममता बनर्जी घबरा गई है। इसलिए इस तरह की स्थिति पैदा कर रही है। रविशंकर ने कहा कि भाजपा बंगाल में ताकत के साथ खड़ी रहेगी झुकेगी नहीं।