scriptरविशंकर प्रसाद का दावा विपक्षी नेताओं में एकता नहीं, संजय राउत-सौगत रॉय ने दिया कड़ा जवाब | Ravi Shankar Prasad claims opposition leaders are not united Sanjay Raut Saugat Roy gave a befitting reply | Patrika News
राजनीति

रविशंकर प्रसाद का दावा विपक्षी नेताओं में एकता नहीं, संजय राउत-सौगत रॉय ने दिया कड़ा जवाब

Opposition Parties Meeting पटना में 23 जून को 17 विपक्षी दलों के नेता बैठक करेंगे। पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, विपक्षी नेताओं में एकता नहीं दिख रही है। इस पर सांसद संजय राउत और टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने रविशंकर प्रसाद को जमकर झाड़ लगाई।

Jun 19, 2023 / 04:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

sanjay_raut_ravi_shankar_prasad_saugat_roy.jpg

संजय राउत रविशंकर प्रसाद सौगत रॉय 

भाजपा व मोदी सरकार के खिलाफ पटना में 23 जून को 17 विपक्षी दलों के नेता बैठक करेंगे। और यह तय करेंगे कि पीएम मोदी को सत्ता से कैसे उखाड़ फेंके। पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने इस बैठक में तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, विपक्षी नेताओं में एकता नहीं दिख रही है। इस पर सांसद संजय राउत और टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने रविशंकर प्रसाद को जमकर झाड़ लगाई। शिवसेना ठाकरे के संजय राउत और टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने रविशंकर प्रसाद पर जमकर बरसे। और उन्हें आइना दिखाते हुए कहा सांसद संजय राउत ने कहा, हम सब एक साथ हैं और रहेंगे। वहीं टीएमसी सांसद सौगत रॉय कहते हैं कि मोदी सरकार अडानी पर आश्रित और अडानी पर निर्भर है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1670656408998617088?ref_src=twsrc%5Etfw


उद्धव ठाकरे जाएंगे और शरद पवार भी – संजय राउत

विपक्ष के कमजोर पड़ने के सवाल पर सांसद संजय राउत ने कहा, 23 जून को हम सब पटना में मिल रहे हैं। उद्धव ठाकरे यहां से जाएंगे, शरद पवार भी जाने वाले हैं। पूरे देश से लोग वहां आएंगे, हम वहां एक चर्चा करेंगे। हम सब एक साथ हैं और रहेंगे।
यह भी पढ़ें – प्रमोद तिवारी का दावा, अगर यह फॉर्मूला सफल हुआ तो 100 सीटों पर सिमटेगी BJP

रविशंकर प्रसाद जो कहते हैं उसका कोई महत्व – सौगत रॉय

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, रविशंकर प्रसाद जो कहते हैं उसका कोई महत्व नहीं है। उनकी अपनी पार्टी ने उन्हें मंत्रालय से हटा दिया था। 23 को पटना में विपक्ष की बैठक मोदी का विकल्प प्रदान करने का तरीका खोजने के लिए है। मोदी की सरकार स्वार्थी, सांप्रदायिक, संकीर्ण रही है।” अडानी पर आश्रित और अडानी पर निर्भर है।

विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेंगे हेमंत सोरेन और मैं – डी राजा

रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिलने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने कहा, हम मिले और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की..हमारे विचार समान हैं। संविधान, लोकतंत्र और हमारे समाज के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को बचाने के लिए, भाजपा को हराना है, जिसके लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आना होगा और एक साथ आना होगा।” एक मजबूत लड़ाई … सीएम हेमंत सोरेन और मैं पटना में 23 तारीख को होने वाली विपक्षी बैठक में भाग लेंगे। आगे की चर्चा वहां होगी।

रविशंकर प्रसाद का दावा, विपक्षी खेमे में पार्टियों के बीच कलह

बैठक से पूर्व भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं के बीच एकता दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी कह रही हैं कि अगर वाम दलों को आमंत्रित किया गया तो वह विपक्षी बैठक के लिए पटना नहीं आएंगी। इसलिए, विपक्षी खेमे में पार्टियों के बीच कलह है। यह (प्रधानमंत्री की) कुर्सी के लिए स्वार्थी लोगों का गठबंधन है, जिसकी केवल एक महत्वाकांक्षा (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी का विरोध करने की है।

यह भी पढ़ें – ममता का ऐलान, 2024 में हम नरेंद्र मोदी को हटा देंगे, कांग्रेस को भी दिखाया आईना

वे आएं, चाय पीएं, लिट्टी खाएं

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, यहां पटना आने में कोई आपत्ति नहीं है, वे आएं, चाय पीएं, लिट्टी खाएं, लेकिन उनके साथ न तो बिहार के लोग जाएंगे और न ही भारत के।

यह भी पढ़ें – नीतीश कुमार को एक और झटका, कुंतल कृष्ण ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


भाजपा को हटाने पर करेंगी चर्चा – शिवपाल सिंह यादव

पटना में होने वाली विपक्षी बैठक पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, 23 जून को बिहार में जो बैठक होने वाली है उसमें विपक्ष की सभी पार्टी खासतौर पर धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एक होकर भाजपा को इस देश से हटाने पर चर्चा करेंगी।

यूपीए – 3 निश्चित रूप से बन सकता है – कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

रविशंकर प्रसाद को तगड़ा जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी कहाकि विपक्ष इस देश को एक विकल्प दे सकता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि विपक्षी एकता विचारधाराओं और मूल्यों पर आधारित होनी चाहिए … यह दावा कि विपक्षी नेता एक साथ नहीं बैठ सकते हैं और उनके बीच घर्षण निराधार है। जब विपक्ष एकता पर एकजुट होता है। विचारधाराओं के आधार पर, तो यूपीए 3 निश्चित रूप से बन सकता है।

Hindi News / Political / रविशंकर प्रसाद का दावा विपक्षी नेताओं में एकता नहीं, संजय राउत-सौगत रॉय ने दिया कड़ा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो