कांग्रेस के पास फिलहाल 39 राज्यसभा सांसद है। इनमें चार सांसद वह शामिल है, जिनका कार्यकाल जून व जुलाई में समाप्त हो रहा है। इन समेत 24 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस को आंध्रप्रदेश में दो, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, कर्नाटक और मिजोरम में एक-एक सीट का नुकसान होता दिख रहा है। जबकि कांग्रेस को राजस्थान में 2 सीट का फायदा हो रहा है। वहीं कर्नाटक, गुजरात, एमपी में एक-एक सीट बरकरार रखने में कामयाब हो रही है। ऐसे में राज्यसभा में कांग्रेस के 40 सांसद रहने की उम्मीद है। जबकि फरवरी में चुनाव घोषित होने के समय कांग्रेस के 46 सदस्य थे।
आंध्रप्रदेश में चार सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। 175 विधानसभा में से 151 वायएसआर कांग्रेस के विधायक है। जबकि 23 विधायक तेलगुदेशम पार्टी के हैं। ऐसे में तीन सीट पर सत्ताधारी वायएसआर आराम से जीतती दिख रही है। जबकि चौथी सीट के लिए भी वायएसआर ने उम्मीदवार खड़ा कर रखा है। टीडीपी नेता आवश्यक संख्या नहीं होने पर वायएसआर के नाराज विधायकों के क्रॉस वोटिंग के भरोसे जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
भाजपा 86
एआईडीएमके 9
जनता दल यू 5
शिरोमणी अकाली दल 3
लोकजनशक्ति पार्टी 1
बोडोलेंड पीपल्स फ्रंट 1
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए 1
असम गण परिषद 1
पीएमके 1
तमिल मनीला कांग्रेस 1
…..
वायएसआर 5 से 6
टीआरएस 7
बीजेडी 9
…..
बसपा 4
सपा 8
शिवसेना 3
कांग्रेस 40
डीएमके 7
टीएमसी 13
एनसीपी 4
आरजेडी 5
जनता दल एस 1
आम आदमी पाटी 3
माकपा 5
पीडीपी 2
मुस्लिम लीग 1 आपको बता दें कि चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के चेहरे दांव पर लगे हैं।