‘बालाकोट एयर स्ट्राइक पर खुलासा’ करने वाली पत्रकार की वेबसाइट हैक करने की कोशिश
‘INS पर विराट पर राजीव-सोनिया के अलावा कोई नहीं था’
रामदास ने कहा उस वक्त मैं खुद आईएनएस विराट पर था, क्योंकि मेरे पास सदर्न नेवल कमांड का कमांडिंग इन चीफ का चार्ज था। मैंने पीएम और उनकी पत्नी सोनिया गांधी के लिए पोत पर रात्रिभोज का आयोजन भी किया था। लेकिन उस जहाज पर इसके अलावा कोई और नहीं था। यहां तक कि प्रियंका और राहुल गांधी भी नहीं थे। बंगाराम द्वीप पर पीएम की सुरक्षा के लिहाज से कुछ नेवल गोताखोरों को पीएम की सुरक्षा के लिए साथ भेजा गया था।
आतिशी के आरोप पर गंभीर का पलटवार, आरोप सही हुआ तो वापस ले लूंगा उम्मीदवारी
‘दो सरकारी कार्यक्रम में राजीव गांधी को होना था शामिल’
पूर्व एडमिरल ने आईएनएस विराट के तत्कालीन कैप्टन और वाइस एडमिरल विनोद पसरीचा समेत कई पूर्व अधिकारियों के बयान का भी हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी अपनी पत्नी सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) के साथ आईएनएस विराट पर त्रिवेंद्रम से लक्षद्वीप जाने के लिए सवार हुए थे। मिस्टर पीएम त्रिवेंद्रम में नेशनल गेम्स प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे। इसके अलावा उन्हें आइलैंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी के साथ बैठक में भी शामिल होना था।
VIDEO: PM मोदी का बड़ा आरोप,’ घूमने के लिए राजीव गांधी करते थे सरकारी संपत्ति का इस्तेमाल
पीएम मोदी के इस बयान पर हो रहा विवाद
बता दें कि दिल्ली में बुधवार को आयोजित एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि किसने रक्षा बलों के साथ निजी संपत्ति जैसा व्यवहार किया है? क्या आपने कभी सुना है कि कोई परिवार छुट्टी मनाने के लिए युद्धपोत से गया हो? ऐसा हमारे देश में हुआ है। नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का इस्तेमाल निजी संपत्ति की तरह से किया था। उन्होंने इसका अपमान किया। मोदी ने आरोप लगाया कि आईएनएस विराट को उसकी तैनाती वाली जगह से हटाकर राजीव गांधी के ससुराल के लोगों को लाने के लिए भेजा गया और उन्हें इसी युद्धपोत से एक द्वीप पर भेजा गया। द्वीप पर इनकी आवभगत करने वाला कोई नहीं था, इसलिए सारा इंतजाम युद्धपोत के कर्मियों ने किया। उन्होंने कहा कि यह छुट्टी कोई एक दिन में नहीं खत्म हुई बल्कि दस दिन तक चली। इस दौरान युद्धपोत वहीं खड़ा रहा। मोदी ने कहा कि ‘क्या युद्धपोत पर विदेशियों की मौजूदगी देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं है? या फिर इसकी इजाजत बस इसलिए दे दी गई कि वह राजीव गांधी थे?’
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..