वहीं, राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के पोस्टर को राज्य के पार्टी मुख्यालय के बाहर से हटा दिया गया। वहीं, कांग्रेस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही एक नए पीसीसी चीफ की घोषणा होने की संभावना है। इससे पहले राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि सभी कांग्रेस विधायकों का पार्टी की बैठक में शामिल होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित रहने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। गहलोत खेमे के कांग्रेसी नेता सीएलपी की बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद एक निजी रिसॉर्ट में डेरा डालने की योजना बना रहे हैं। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुष्टि की कि हम चाहते हैं कि हमारी संख्या बरकरार रहे इसलिए ऐसा किया जा रहा है।
Jammu-Kashmir: Anantnag Encounter में Jaish के 2 आतंकवादी ढेर, 4 सहयोगी गिरफ्तार
उधर, सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मनाने में पूरी कांग्रेस जुटती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट से कांग्रेस विधायक दल की बैठक शामिल होने और पार्टी मंच पर खुले मन से अपनी बात रखने की की अपील की थी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा था कि सचिन पायलट व विधायक पार्टी से जुड़े किसी भी मुद्दे पर बात करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। सुरजेवाला ने यह भी कह कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहीं भी कोई बयान नहीं दिया है। सुरजेवाला के मुताबिक विधायकों की संख्या को लेकर जो बातें कही जा रही है, उसे इन सबके लिए जिम्मेदार ठहराना गलत है।