रेस्त्रा में जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ बैठे थे, उसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ने उनसे मिलने की इच्छा जताई, बस फिर क्या था तुरंत राहुल गांधी गर्मजोशी के साथ उनसे मुलाकात की। कांग्रेस ने इस पल को दिल छू लेने वाला पल बताया। इस मुलाकात कैमरे में भी कैद हो गई।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी की ED के सामने पेशी से पहले कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने समर्थकों को हिरासत में लिया वह हमारे साथ क्यों नहीं बैठ सकती?
इससे पहले राहुल गांधी ने बुजुर्ग महिला को लेकर केसी वेणुगोपाल से पूछा, ‘वह हमारे साथ क्यों नहीं बैठ सकती… क्या उसे चाय चाहिए?’
इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुजुर्ग महिला को अपनी थाली से खाना दिया। बातचीत का अंत शानदार होता है, महिला प्यार से राहुल गांधी के चेहरे को छूती हैं और राहुल गांधी उन्हें गले लगा लेते है।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी की ED के सामने पेशी से पहले कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने समर्थकों को हिरासत में लिया