राहुल गांधी ने सीएम योगी अदित्यानाथ से पूछा है कि आप यूपी में बेटी बचाओ अभियान चला रहे हैं, लेकिन आपके विधायक कोतवाली से जबरन छेड़खानी के आरोपी को उठाकर ले जा रहे हैं। हम इसे घटना को क्या मानें?
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के लखीमपुर खीरी में छेड़छाड़ के आरोपी को थाने से छुड़ाने के लिए बीजेपी विधायक पर हंगामा करने का आरोप लगाया है।
Rahul Gandhi ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा – इस मामले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी भारत से बेहतर दरअसल, उत्तर प्रदेश के मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसकी सूचना मिलने पर बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर इतने नाराज हो गए कि वो अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में जा पहुंचे। मोहम्मदी कोतवाली पहुंचने के बाद उन्होंने देर रात जमकर हंगामा काटा।
हंगामे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और पकड़े गए आरोपी को जबरन कोतवाली से छुड़ा ले गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।