राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने खेल बजट में कटौती और ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों के इनाम की राशि का जिक्र करते इंस्टाग्राम पोस्ट किया। उन्होंने लिखा ‘‘खिलाड़ियों को बधाई के साथ-साथ उनका हक़ भी मिलना चाहिए, ना कि खेल बजट में कटौती। फ़ोन कॉल का वीडियो बहुत हुआ, अब इनाम की राशि भी दो!’’ राहुल ने कुछ खबरों का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है, जिनमें लिखा गया है कि हरियाणा में अतीत में कई ओलंपिक विजेताओं के लिए इनाम की घोषणा की गई, लेकिन उन्हें दिया नहीं गया।
Ujjwala Yojana 2.0: पीएम मोदी मंगलवार को उज्ज्वला योजना की करेंगे रीलॉन्चिंग, फ्री में मिलेगा सिलेंडर और गैस स्टोव
बता दें कि ट्विटर पर लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर राहुल गांधी का अकाउंट अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। यही कारण है कि राहुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।