इस तरह की घटना पर राजनीति करना निंदनीय
राहुल गांधी के ट्वीट और मुलाकात के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस पर हमला बोला है। राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि रेप के मामले पर राजनीति करना राजनीति का निम्न स्तर है। संबित पात्रा ने घटना को निंदनीय बताते हुए राहुल पर निशाना साधा है। पात्रा ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में नांगल में एक छोटी बच्ची के साथ रेप हुआ है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं। कानून-व्यवस्था इस पर सजग होकर काम कर रही है। इस मामले में चार से अधिक लोग गिरफ्तार हुए हैं। रेप जैसी घटना पर राजनीति करने की कोशिश राजनीति का सबसे निम्न स्तर होता है।
ये भी बढ़ें :— दिल्ली में 9 साल की बच्ची के लिए इंसाफ की जंग, पोस्टमार्टम से नहीं निकला निष्कर्ष
बच्ची के माता-पिता के साथ शेयर की फोटो
वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने बुधवार सुबह बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। उनके परिवार को ढ़ाढस बनाते हुए कहा कि उनको न्यास दिलाएंगे। पीड़िता के परिजनों को राहुल ने अपनी कार के अंदर ही बैठाकर बात की थी। इसके उन्होंने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। इसमें राहुल के साथ बच्ची के माता-पिता दिख रहे है। बच्ची की पहचान उजागर करने को लेकर वे विवादों में घिर गए हैं। कानून के मुताबिक किसी भी नाबालिग रेप पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की जा सकती।
आखिरी बार उसका भी चेहरा नहीं देखने दिया
पीड़ित परिवार राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है। वह रोजगार के लिए था। परिवार का कहना है कि पहले भी कई बार उनकी बेटी श्मशान घाट में पानी भरने के लिए जाया करती थी। इसलिए हमें नहीं लगा कि कुछ गलत हो सकता है। लड़की के माता-पिता का कहना है कि उनके एक ही संतान थी, आखिरी बार उसका भी चेहरा नहीं देखने दिया गया।