scriptराहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिया जवाब, प्यार से करेंगे आपके नफरत का सामना | Rahul Gandhi says Will tackle PM Narendra Modi hate with love | Patrika News
राजनीति

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिया जवाब, प्यार से करेंगे आपके नफरत का सामना

अविश्वास प्रस्ताव गिरने और पीएम के भाषण के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नफरत के बदले प्यार करने की पात कही है।

Jul 21, 2018 / 05:48 pm

Chandra Prakash

raga

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिया जवाब, प्यार से करेंगे आपके नफरत का सामना

नई दिल्ली: लोकसभा में प्रधानमंत्री को अचानक गले लगाने से उपजे विवाद पर पहली बार खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आया है। इस घटना के एक दिन बाद यानि शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह पीएम मोदी की नफरत व गुस्से का सामना प्यार और संवेदना से करेंगे।

प्यार से करेंगे नफरत का सामना

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘संसद में कल की बहस का बिंदु था कि प्रधानमंत्री अपने अफसाने बनाने के लिए हमारे कुछ लोगों के दिलों में घृणा, भय और क्रोध का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम यह साबित करने जा रहे हैं कि सभी भारतीयों के दिलों में प्यार और संवेदना ही राष्ट्र निर्माण का तरीका है।’

यह भी पढ़ें

फारूक अब्दुल्ला बोले- ट्रंप उत्तर कोरिया से बात करते हैं, तो हम पाकिस्तान से क्यों नहीं

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1020559135526588423?ref_src=twsrc%5Etfw

सदन में पीएम से गले मिले थे राहुल

लोकसभा में 12 घटे की लंबी और जोरदार बहस के बाद मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव असफल हो गया था। इस बहस में सत्तारूढ़ और विपक्ष दोनों ने ही गर्मजोशी से बहस की। लेकिन उस क्षण सब हैरान रह गए, जब गांधी ने तीखा भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री को अचानक गले लगा लिया था। उन्होंने कहा कि नफरत और लिंचिंग नहीं, बल्कि प्यार व सहिष्णुता भारत के लिए रास्ता तैयार करेगा।

मैं कांग्रेस हूं: राहुल

राहुल गांधी ने अपने 40 मिनट के जोशीले भाषण के अंत में कहा, ‘मेरे दिल में आपके खिलाफ रत्ती भर नफरत और कठोर भावनाएं नहीं हैं। आप मुझसे नफरत करते हैं। आप मुझे पप्पू कह सकते हैं, आप मुझे गालियां दे सकते हैं। लेकिन मैं आपसे नफरत नहीं करता और न ही आपके प्रति गुस्सा दर्शाता हूं। मैं कांग्रेस हूं।’

पीएम ने कहा- राहुल को कुर्सी हथियाने की जल्दी

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की कुर्सी हथियाने की जल्दी है, इसलिए विपक्ष द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी को जनता का समर्थन प्राप्त है। सरकार को बहुमत मिला है, लेकिन विपक्ष इस बात को नहीं समझ रहा है और अपने स्वार्थ के लिए देश पर विश्वास नहीं कर रहा है। सरकार को देश के 125 करोड़ लोगों का आशीर्वाद मिला है।’

Hindi News / Political / राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिया जवाब, प्यार से करेंगे आपके नफरत का सामना

ट्रेंडिंग वीडियो