scriptउत्तराखंड में राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को किया याद, कहा- मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता | rahul gandhi says we have relationship of sacrifice in Uttarakhand | Patrika News
नई दिल्ली

उत्तराखंड में राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को किया याद, कहा- मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता

राहुल गांधी ने उत्तराखंड में एक रैली को संबोधित किया। इस चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद किया। उन्होंने कहा कि मेरा और आपकी कुर्बानी का रिश्ता है, देशहित में उत्तराखंड ने सबसे अधिक खून बहाया है। वहीं मेरे परिवार ने भी देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं।

नई दिल्लीDec 16, 2021 / 06:28 pm

Nitin Singh

rahul gandhi says we have relationship of sacrifice in Uttarakhand

rahul gandhi says we have relationship of sacrifice in Uttarakhand

नई दिल्ली। अगले साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियां इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में आज राहुल गांधी ने उत्तराखंड में एक रैली को संबोधित किया। इस चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद किया। उन्होंने कहा कि मेरा और आपकी कुर्बानी का रिश्ता है, देशहित में उत्तराखंड ने सबसे अधिक खून बहाया है। वहीं मेरे परिवार ने भी देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता आज उत्तराखंड में ‘विजय सम्मान रैली’ को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी।
राहुल गांधी ने 31 अक्टूबर को याद करते हुए कहा कि मेरी दादी देश के लिए शहीद हुईं, मेरा पिता ने भी देश के लिए कुर्बानी दी है। ऐसे में मेरा और आपका रिश्ता बेहद खास हो जाता है। उन्होंने कहा कि मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है। देशहित में जो कुर्बानी उत्तराखंड के हजारों लोगों ने दी है, वहीं कुर्बानी मेरे परिवार ने दी है।
कुर्बानी का है हमारा रिश्ता
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए अपना खून दिया है, वो इस रिश्ते को बहुत अच्छे से समझेंगे। जिनके परिवार के लोग सेना में हैं, उन्हें पता है कि अपने पिता या भाई को खोने का गम क्या होता है। कुछ लोग है जो फर्जी देशभक्ति लिए घूमते हैं, उन्हें हमारा रिश्ता कभी समझ नहीं आएगा।
पीएम ने स्वीकार की अपनी गलती
इस दौरान कांग्रेस नेता ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि आज कुछ लोग देश को कमजोर कर रहे हैं। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है। आज देश की सरकार दो-तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है। खुद को किसानों का हितैषी बताने वाले किसानों को बर्बाद करने के लिए काले कानून लाते हैं। वहीं जब किसान एक साथ खड़े हुए तो पीएम को हाथ जोड़ने पड़ गए।
यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कृषि कानूनों को गलती बता रहे हैं, लेकिन किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की बात संसद में क्यों नहीं करते। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने इस आंदोलन में शहीद 400 किसानों को मुआवजा दिया है। लेकिन देश की सरकार अभी भी किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 अन्नदाताओं के परिवार के बारे में नहीं सोच रही है।

Hindi News / New Delhi / उत्तराखंड में राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को किया याद, कहा- मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता

ट्रेंडिंग वीडियो