scriptसरदार पटेल की जयंती पर बोले राहुल गांधी, लोकतंत्र की रक्षा की लौह पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि | rahul gandhi says protecting democracy is real tribute to sardar patel | Patrika News
नई दिल्ली

सरदार पटेल की जयंती पर बोले राहुल गांधी, लोकतंत्र की रक्षा की लौह पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि

सरदार पटेल की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे समय में, जब लोकतंत्र के सभी स्तंभ कमजोर किए जा रहे हैं, पटेल के योगदान को याद रखना महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र की रक्षा करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।

नई दिल्लीOct 31, 2021 / 04:01 pm

Nitin Singh

rahul gandhi says protecting democracy is real tribute to sardar patel

rahul gandhi says protecting democracy is real tribute to sardar patel

नई दिल्ली। आज देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में, जब लोकतंत्र के सभी स्तंभ कमजोर किए जा रहे हैं, पटेल के योगदान को याद रखना महत्वपूर्ण है। इन स्तंभों का निर्माण करने वाले कांग्रेस नेताओं में से एक महत्वपूर्ण आवाज उनकी भी थी। लोकतंत्र की रक्षा करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1454674050601689092?ref_src=twsrc%5Etfw
दमन के खिलाफ डटे रहने की प्रेरणा पटेल
इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी लौहपुरुष को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका संघर्ष हमें किसानों के दमन के खिलाफ और किसानों के हक के लिए न्याय की लड़ाई में चट्टान की तरह डटे रहने की प्रेरणा देता है। प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने बारदोली सत्याग्रह में किसानों के हक, स्वाभिमान और सम्मान की आवाज बुलंद की। आज देश को उनसे सीखने की जरूरत है।
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1454659922889633793?ref_src=twsrc%5Etfw
सत्य की जीत तय
प्रियंका गांधी ने कहा कि सरदार पटेल का संघर्ष हमें किसानों के दमन के खिलाफ और किसानों के हक के लिए न्याय की लड़ाई में चट्टान की तरह डटे रहने की प्रेरणा देता है। वहीं कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से भी भारत के पहले गृह मंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए भारत को एकजुट करने की बात कही गई। कांग्रेस का कहना है कि देश को एकजुट रखने के लिए जारी इस लड़ाई में सच और प्रेम की जीत तय है।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

गोवा में बोले राहुल गांधी, दलबदलू नेताओं के लिए पार्टी में नहीं है कोई जगह

गौरतलब है कि इस मौके पर पीएम मोदी, गृह मंत्री समेत कई दिग्गजों ने सरदार पटेल को याद किया। बता दें कि लौहपुरुष की जयंती को देश में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। केंद्र सरकार ने देश के लिए सरदार पटेल के योगदान को देखते हुए गुजरात में उनकी एक बड़ी मूर्ती बनाई है, जिसे दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से जाना जाता है।

Hindi News / New Delhi / सरदार पटेल की जयंती पर बोले राहुल गांधी, लोकतंत्र की रक्षा की लौह पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो