scriptराहुल गांधी ने झुठलाया पीएम मोदी का दावा, कहा- अमेठी में हथियार फैक्ट्री का शिलान्यास मैंने किया | Rahul Gandhi claim I laid weapon factory foundation stone in Amethi | Patrika News
राजनीति

राहुल गांधी ने झुठलाया पीएम मोदी का दावा, कहा- अमेठी में हथियार फैक्ट्री का शिलान्यास मैंने किया

राहुल ने पीएम के दावों को किया खारिज
कई सालों से जारी है हथियारों का उत्‍पादन
अमेठी में हुआ राइफल एके-203 के निर्माण का शुभारंभ

Mar 04, 2019 / 01:25 pm

Dhirendra

rahul gandhi

Rahul gandhi

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को अमेठी में किए दावों पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया है कि अमेठी की हथियार फैक्ट्री का शिलान्यास मैंने किया। उन्‍होंने अपने ट्वीट में बताया है कि पीएम मोदी झूठ बोलने की आदतों से बाज नहीं आएंगे। उन्‍होंने एक बार फिर झूठ बोला है।
15 महीने बाद फिर हुआ IAS अधिकारी अशोक खेमका का तबादला, साइंस-टेक विभाग की मिली जिम्‍मेदारी

कांग्रेस ने ट्वीट में क्‍या कहा?

राहुल गांधी ने बताया है कि प्रधानमंत्रीजी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
जम्‍मू-कश्‍मीर: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने किया युद्धविराम का उल्‍लंघन,…

कांग्रेस को विकास से लगता है डर

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अमेठी के विकास से डर लगता है।
ईरान ने ब्रिटेन से जताया सख्‍त ऐतराज, हिजबुल्‍लाह को ब्‍लैकलिस्‍ट करना क्षेत्रीय मामलों में दखलंदाजी

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1102407686921113601?ref_src=twsrc%5Etfw
यहां बनेगी मेड इन अमेठी राइफल

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में जाकर कोरवा के आयुध निर्माण फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट का शुभारंभ किया था। उन्‍होंने इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग जगह-जगह घूमकर मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा आदि भाषण देते हैं। उन्‍हें नहीं पता कि ये मोदी है। अब यहां मेड इन अमेठी राइफल बनने वाली है और दुनिया भर में इसी नाम से जानी जाएगी।

Hindi News / Political / राहुल गांधी ने झुठलाया पीएम मोदी का दावा, कहा- अमेठी में हथियार फैक्ट्री का शिलान्यास मैंने किया

ट्रेंडिंग वीडियो