scriptआम आदमी पार्टी का दावा, पंजाब में लागू किए गए नए कृषि कानून | Raghav Chaddha of AAP claims, Punjab implemented all 3 new agriculture law, CM must resign | Patrika News
राजनीति

आम आदमी पार्टी का दावा, पंजाब में लागू किए गए नए कृषि कानून

राघव चड्ढा ने कहा कि नए कृषि कानून के हिसाब से फसल की खरीद-फरोख्त हो रही है।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग की।
आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं।

Raghav Chaddha

Raghav Chadha befitting reply to Goa power minister, debate all set

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार द्वारा तीनों नए कृषि कानूनों को लागू कर दिए गया हैं। आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने इस मुद्दे पर बुधवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि पंजाब में नए कृषि कानून के हिसाब से फसल की खरीद-फरोख्त हो रही है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने पंजाब के किसानों की पीठ में छुरा घोंपा है और कांग्रेस का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है। चड्ढा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और भारतीय जनता पार्टी आपम में मिले हुए हैं। आम आदमी पार्टी कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग करती है।
शहर में इस ‘जाति’ के ब्रांड के जूते बेच रहा था दुकानदार, इसलिए उठा ले गई पुलिस और फिर शुरू हुई…

आप ने पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की ओर से किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को लागू किए जाने का दावा किया है। इसको लेकर पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कहा कि नए साल की शुरुआत में ही कांग्रेस पार्टी ने किसानों को एक बहुत बड़ा धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीएम अमरिंदर सिंह ने पंजाब के किसानों के साथ बहुत बड़ी गद्दारी की है। कांग्रेस पार्टी लगातार कृषि विरोधी तीनों कानूनों का विरोध करती है और राहुल गांधी लगातार ट्वीट करते हैं।
चड्ढा ने दावा किया है कि पंजाब के कांग्रेस के मंत्री भारत भूषण आशु ने प्रेस कांफ्रेस में कहा है कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने यह तीनों कानून लागू कर दिए हैं। पिछले कई महीनों से पंजाब में फसल की खरीद-फरोख्त इन्हीं तीनों कानूनों के अंतर्गत हो रही है। पंजाब के बाहर का कोई भी किसान अब पंजाब में आकर अपनी फसल बेच सकता है और एमएसपी-मंडी नाम की कोई चीज प्रदेश में नहीं बची है।
https://twitter.com/raghav_chadha/status/1346812935188824064?ref_src=twsrc%5Etfw
राघव चड्ढा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले महीनों में किसान विरोधी बिल का विरोध करना शुरू किया था और पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर कहा कि तीनों काले कानूनों को पंजाब में लागू होने से रोक दिया गया है। अब तीनों कानून उनके प्रदेश में लागू नहीं हो सकेंगे। लेकिन अमरिंदर ने प्रदेश के लोगों से झूठ बोला।
फिर से स्कूल खुलने के बाद अभिभावक परेशान, 25 से ज्यादा शिक्षक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

आप विधायक ने कहा कि सच यह है कि कैप्टन ने यह तीनों काले कानून पंजाब में लागू कर दिए हैं और इस गद्दारी को देखते हुए पंजाब का हर बच्चा अपने हाथ पर यह लिखवाने के लिए तैयार है कि उनका मुख्यमंत्री धोखेबाज है।
उन्होंने आगे कहा कि सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर 50 से ज्यादा किसान शहीद हुए हैं। उनके परिजन मुख्यमंत्री सिंह से पूछते हैं कि उन्होंने यह गद्दारी क्यों की। इसलिए आप की तरफ से कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनके इस्तीफे की मांग की जाती है।
https://twitter.com/raghav_chadha?ref_src=twsrc%5Etfw
चड्ढा ने कहा कि इस हरकत के साथ ही कांग्रेस और कैप्टन की असलियत जनता के सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि पहले हम कहते थे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा से मिले हुए हैं, लेकिन अब हम सबूतों के साथ इस बात को कह सकते हैं कि कैप्टन भाजपा से मिले हुए हैं।
इबोला खोजने वाले डॉक्टर ने Disease X मिलने पर दी चेतावनी, कोरोना से ज्यादा जानलेवा नई बीमारियों का खतरा

उन्होंने बताया कि जून और अगस्त 2020 में एक बैटक हुई थी जिसमें इन तीनों काले कानूनों का ड्राफ्ट बनाया गया था। उस बैठक में भी कैप्टन मौजूद थे। जब से आंदोलन शुरू हुआ है पंजाब के मुख्यमंत्री एक बार भी किसानों से मिलने के लिए नहीं गए। मुख्यमंत्री दिल्ली आकर गृह मंत्री अमित शाह से मिलते हैं लेकिन कुछ किलोमीटर दूर बॉर्डर पर बैठे किसानों से मिलने के लिए नहीं जाते हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yiby2

Hindi News / Political / आम आदमी पार्टी का दावा, पंजाब में लागू किए गए नए कृषि कानून

ट्रेंडिंग वीडियो