राजनीति

महाराष्ट्र में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, 4 जून को बीजेपी में शामिल होंगे नेता प्रतिपक्ष विखे पाटिल !

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में भी विखे पाटिल को मिल सकती है जगह
तीन दिन पहले सीएम फडणवीस और पाटिल के बीच हुई थी मुलाकात
चार अन्य कांग्रेस विधायक भी थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

May 28, 2019 / 03:23 pm

Kaushlendra Pathak

महाराष्ट्र में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, 4 जून को बीजेपी में शामिल होंगे नेता प्रतिपक्ष विखे पाटिल !

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है। इस हार से पार्टी के अंदर खलबली मची है। कई नेता अब तक अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं, बड़ी खबर अब महाराष्ट्र से आ रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष राधा कृष्ण विखे पाटिल अगामी चार जून को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
पढ़ें- अध्यक्ष पद पर बने रह सकते हैं राहुल गांधी, आज शाम कांग्रेस नेताओं की बुलाई आपात बैठक

बीजेपी में जाएंगे विखे पाटिल !

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष राधा कृष्‍ण विखे पाटिल जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। साथ ही उन्हें महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में भी शामिल होने की खबरें तेज है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को विखे पाटिल ने बीजेपी नेता गिरीश महाजन से मुलाकात की है। दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चाएं हुई हैं। चर्चा यहां तक है कि राधाकृष्ण विखे पाटिल के साथ करीब 4 अन्‍य कांग्रेस विधायक भी बीजेपी में शामिल होंगे। इस संबंध में गिरीश महाजन आज शाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी करेंगे। गौरतलब है कि तीन दिन पहले अकोला में एक शादी समारोह में सीएम फडणवीस और राधाकृष्ण विखे पाटिल की मुलाकात हुई थी। इसके बाद से ही पाटिल के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। अब देखना यह है कि महाराष्ट्र में भी कांग्रेस बिखरती है या फिर कोई नया समीकरण बनता है।
खेलें पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

 

Hindi News / Political / महाराष्ट्र में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, 4 जून को बीजेपी में शामिल होंगे नेता प्रतिपक्ष विखे पाटिल !

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.