scriptUCC के विरोध में मस्जिदों में लगाया गया QR कोड, स्कैन करते ही लॉ कमीशन के पास जाता है ई-मेल | QR code installed in mosques in protest against UCC | Patrika News
राजनीति

UCC के विरोध में मस्जिदों में लगाया गया QR कोड, स्कैन करते ही लॉ कमीशन के पास जाता है ई-मेल

UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में अब AIMPLB ने अब मस्ज़िदों में ‘No UCC’ के QR कोड लगाने शुरू कर दिए हैं। इस कोड को अपने फोन में स्कैन करते ही एक ऑटोमैटिक ई-मेल बन जाता है जो सीधे लॉ कमीशन के पास भेजा जा सकता है।

Jul 13, 2023 / 01:18 pm

Prashant Tiwari

 QR code installed in mosques in protest against UCC

प्रधानमंत्री मोदी के यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही मुस्लिम नेता से लेकर धर्मगुरू तक इसका विरोध कर रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं प्रधानमंत्री मोदी मानसून सत्र के दौरान ही UCC को लेकर कोई बड़ा फैसला न कर दे। ऐसे में देश के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने UCC का हाईटेक तरीके से विरोध करना शुरू कर दिया है। बोर्ड ने अब मस्ज़िदों में ‘No UCC’ के QR कोड लगाने शुरू कर दिए हैं। इस कोड को अपने फोन में स्कैन करते ही एक ऑटोमैटिक ई-मेल बन जाता है जो सीधे लॉ कमीशन के पास भेजा जा सकता है।

QR से पहले पर्चे बांटे

मुसलमानों को ज्यादा से ज्यादा तादाद में UCC का विरोध करने के लिए कहा गया है। इसको लेकर इमारत शरिया के द्वारा कई मस्जिदों में पर्चे भी बांटे गए हैं। यह पर्चा ऑल इंडिया पर्सनल मुस्लिम बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना फैसल वाली रहमानी द्वारा दिए गए निर्देश के बाद बांटा गया। मस्जिदों के इमाम ने नमाज के दौरान लोगों को इस कानून का विरोध करने के लिए समझा रहे है। इमारत शरिया फुलवारी शरीफ के इमाम और जामा मस्जिद दानापुर के इमाम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग इमारत शरिया के द्वारा जारी पर्चा पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें और गूगल के माध्यम से विरोध दर्ज करें।
 qr-code-installed-in-mosques-in-protest-against-ucc

समान नागरिक संहिता में सभी धर्मों के लिए एक कानून की व्यवस्था होगी. हर धर्म का पर्सनल लॉ है, जिसमें शादी, तलाक और संपत्तियों के लिए अपने-अपने कानून हैं। UCC के लागू होने से सभी धर्मों में रहने वालों लोगों के मामले सिविल नियमों से ही निपटाए जाएंगे। UCC का अर्थ शादी, तलाक, गोद लेने, उत्तराधिकार और संपत्ति का अधिकार से जुड़े कानूनों को व्यवस्थित करना होगा।

ये भी पढ़ें: ITBP के जवानों से देर रात बोले अनुराग ठाकुर- पहले चीन के खिलाफ कार्रवाई करने से मना करते थे लेकिन अब…

Hindi News / Political / UCC के विरोध में मस्जिदों में लगाया गया QR कोड, स्कैन करते ही लॉ कमीशन के पास जाता है ई-मेल

ट्रेंडिंग वीडियो