दिल्ली सीएम ने कहा कि अगर पंजाब में आप की सरकार बनती है तो राज्य की हर महिला को (18 साल से अधिक) 1,000 प्रति माह मिलेगा। इस दौरान केजरीवाल ने सा किया कि अगर किसी परिवार में तीन महिला सदस्य हैं, तो प्रत्येक को हमारी सरकार 1,000 महीने देगी। केजरीवाल का कहना है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम होगा।
पंजाब में घूम रहे हैं नकली केजरीवाल
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजकल पंजाब में नकली केजरीवाल घूम रहा है। वो हमारे जैसे वादे तो कर देते हैं, लेकिन पूरे नहीं कर पाते। अब वो मेरी नकल कर रहे हैं मैं पंजाब की जनता से जो वादा कर रहा हूं, वही वादे वो भी दोहरा रहे हैं।
गौरतलब है कि केजरीवाल अपने ‘मिशन पंजाब’ की शुरुआत करने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां केजरीवाल मतदाताओं को साधने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि पार्टी ने नवंबर की शुरूआत में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी आप ने सीएम उम्मीदवार का चेहरा साफ नहीं किया है। कुछ लोग इसे आप की मजबूरी मान रहे हैं तो कई लोग इसे पार्टी की चुनावी रणनीति बता रही है।